नई दिल्लीः देश को मिली आजादी की 72वीं सालगिरह पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से कई मुद्दों पर बात की. जिसमें से महिला सशक्तिकरण का मामले पर भी पीएम ने जोर दिया. 15 अगस्त, 2018 के अवसर पर पीएम ने सेना में काम कर रही महिलाओं को तोहफा दिया है. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम ने सेना में कार्यरत महिलाओं के लिए स्थाई कमीशन का ऐलान किया है. अब महिलाएं भी पुरुषों की तरह ही ज्यादा समय तक देश की सेवा कर सकेंगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारतीय सशस्त्र सेना में शार्ट सर्विस कमीशन के माध्यम से नियुक्त महिला अधिकारियों को पुरुष समकक्ष अधिकारियों की तरह पारदर्शी चयन प्रक्रिया द्वारा स्थाई कमीशन की घोषणा करता हूं. ये यूनिफॉर्म की जिंदगी जी रही महिलाओं के लिए तोहफा है. पीएम ने इस दौरान देश में बढ़ रही रेप की घटनाओं की भी कड़ी निंदा की.
जानें किस तरह मिलेगा लाभ
पीएम की घोषणा के अनुसार महिलाओं के लिए स्थाई लागू होने के चलते महिलाएं भी पुरुषों की तरह ही ज्यादा समय सेना में बिता सकेंगी. साथ ही उन्हें कई सुविधाएं मिलेंगी. आपको बता दें कि शॉर्ट सर्विस कमीशन द्वारा चयनित उम्मीदवार 14 साल यानी कि 10 साल अनिवार्य रूप से औऱ 4 साल स्वेच्छा से काम कर सकते हैं, वहीं स्थाई कमीशन से महिलाएं अब 20 साल तक सेना में रहकर देश को अपनी सेवाएं दे पाएंगी और बढ़ाया भी जा सकता है.
पहले नहीं थी ये सुविधा
इससे पहले शॉर्ट सर्विस कमीशन के अधिकारी 10 साल की सेवा के बाद स्थाई के बाद स्थाई कमीशन के लिए एलिजिबिल होते है, लेकिन शर्त है कि उनका एनुअल रिपोर्ट में ट्रैक अच्छा होना चाहिए. साथ ही ऐसा भी है कि शॉर्ट कमीशन में स्थाई कमीशन के अधिकारी शिफ्ट नहीं हो सकते. फिर भी अगर कोई जाना चाहता है तो उसे रिटायरमेंट लेना होगा.
यह भी पढ़ें- स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से 82 मिनट बोले नरेंद्र मोदी, PM के भाषण की 10 बड़ी बातें
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…
एक्टर यश की अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक काफी चर्चा में है। इस फिल्म का टीजर आ…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर के परिसर में भगदड़ मच गई है। जिसमें गिरकर दबने…
तलाक की खबरों के बीच धनश्री ने पहली बार इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है। उन्होंने…
प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार-6 जनवरी को लिबरल पार्टी के भारी दबाव में आखिरकार इस्तीफा…
कई बार फिल्मी दुनिया के सीन असल जिंदगी में भी देखने को मिलते हैं. लेकिन…