Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Independence Day 2018: आजादी की 72वीं सालगिरह पर सेना में शामिल महिलाओं को पीएम नरेंद्र मोदी का तोहफा, मिलेगा बराबरी का हक

Independence Day 2018: आजादी की 72वीं सालगिरह पर सेना में शामिल महिलाओं को पीएम नरेंद्र मोदी का तोहफा, मिलेगा बराबरी का हक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस की 72वें वर्षगांठ पर सेना में कार्यरत महिलाओं को तोहफा दिया. उन्होंने महिलाओं के लिए स्थाई कमीशन की घोषणा की जिसके चलते अब महिलाएं भी पुरुषों की तरह देश के लिए सेवा कर सकेंगी. इससे महिलाएं भी सेना में ज्यादा समय तक काम कर सकेंगी.

Advertisement
independence day pm modi
  • August 15, 2018 11:54 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्लीः देश को मिली आजादी की 72वीं सालगिरह पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से कई मुद्दों पर बात की. जिसमें से महिला सशक्तिकरण का मामले पर भी पीएम ने जोर दिया. 15 अगस्त, 2018 के अवसर पर पीएम ने सेना में काम कर रही महिलाओं को तोहफा दिया है. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम ने सेना में कार्यरत महिलाओं के लिए स्थाई कमीशन का ऐलान किया है. अब महिलाएं भी पुरुषों की तरह ही ज्यादा समय तक देश की सेवा कर सकेंगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारतीय सशस्त्र सेना में शार्ट सर्विस कमीशन के माध्यम से नियुक्त महिला अधिकारियों को पुरुष समकक्ष अधिकारियों की तरह पारदर्शी चयन प्रक्रिया द्वारा स्थाई कमीशन की घोषणा करता हूं. ये यूनिफॉर्म की जिंदगी जी रही महिलाओं के लिए तोहफा है. पीएम ने इस दौरान देश में बढ़ रही रेप की घटनाओं की भी कड़ी निंदा की.

जानें किस तरह मिलेगा लाभ

पीएम की घोषणा के अनुसार महिलाओं के लिए स्थाई लागू होने के चलते महिलाएं भी पुरुषों की तरह ही ज्यादा समय सेना में बिता सकेंगी. साथ ही उन्हें कई सुविधाएं मिलेंगी. आपको बता दें कि शॉर्ट सर्विस कमीशन द्वारा चयनित उम्मीदवार 14 साल यानी कि 10 साल अनिवार्य रूप से औऱ 4 साल स्वेच्छा से काम कर सकते हैं, वहीं स्थाई कमीशन से महिलाएं अब 20 साल तक सेना में रहकर देश को अपनी सेवाएं दे पाएंगी और बढ़ाया भी जा सकता है.

पहले नहीं थी ये सुविधा

इससे पहले शॉर्ट सर्विस कमीशन के अधिकारी 10 साल की सेवा के बाद स्थाई के बाद स्थाई कमीशन के लिए एलिजिबिल होते है, लेकिन शर्त है कि उनका एनुअल रिपोर्ट में ट्रैक अच्छा होना चाहिए. साथ ही ऐसा भी है कि शॉर्ट कमीशन में स्थाई कमीशन के अधिकारी शिफ्ट नहीं हो सकते. फिर भी अगर कोई जाना चाहता है तो उसे रिटायरमेंट लेना होगा. 

यह भी पढ़ें- स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से 82 मिनट बोले नरेंद्र मोदी, PM के भाषण की 10 बड़ी बातें

Independence Day 2018: 82 मिनट के भाषण में मॉब लिंचिंग, गिरता रुपया और शिक्षा पर नहीं बोले पीएम नरेंद्र मोदी

 

Tags

Advertisement