Advertisement

अफगानिस्तान भूकंप : हर संभव मदद करने के लिए तैयार भारत- पीएम मोदी ने किया ट्वीट

नई दिल्ली, अफगानिस्तान में बुधवार को आए भयानक भूकंप और उससे हुई तबाही को देखते हुए अब भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. जहां पीएम मोदी ने ट्वीट कर इस प्राकृतिक आपदा पर दुःख जताया है. प्रधानमंत्री ने कहा, “अफगानिस्तान में भूकंप की खबर सुनकर गहरा दुख हुआ. जान गंवाने […]

Advertisement
अफगानिस्तान भूकंप : हर संभव मदद करने के लिए तैयार भारत- पीएम मोदी ने किया ट्वीट
  • June 22, 2022 9:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली, अफगानिस्तान में बुधवार को आए भयानक भूकंप और उससे हुई तबाही को देखते हुए अब भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. जहां पीएम मोदी ने ट्वीट कर इस प्राकृतिक आपदा पर दुःख जताया है. प्रधानमंत्री ने कहा, “अफगानिस्तान में भूकंप की खबर सुनकर गहरा दुख हुआ. जान गंवाने वाले लोगों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. भारत हर संभव आपदा राहत सामग्री जल्द से जल्द उपलब्ध कराने को तैयार है.”

बता दें, भारत अफगानिस्तान के प्रति पहले से ही मददगार रवैया अपनाता रहा है. जहां इस समय भारत अपने पड़ोसी मुल्क अफगानिस्तान की खाद्य संकट से लड़ने में भी मदद कर रहा है. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अफगानिस्तान में आए इस भयावह भूकंप को लेकर हर संभव मदद करने की घोषणा की है.

300 लोगों की मौत, सैंकड़ों घर उजड़े

अफगानिस्तान में आज यानी बुधवार को भूकंप के झटके महसूस किये गए. भूकंप से मची तबाही में अब अफगान सरकार ने कुल 300 लोगों के मरने का दावा किया है. जहां भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के दक्षिणपूर्व में बताया जा रहा है. आपदा विभाग के अधिकारियों की मानें तो इस भूकंप की तीव्रता 6.1 मैग्निट्यूड की थी.

पाकिस्तान तक महसूस हुए झटके

इस भूकंप ने अफगानिस्तान में बड़े स्तर की तबाही मचाई है. जहां भूकंप के झटके इतने तेज थे कि इसे 500 किलोमीटर दूर अफगानिस्तान के पड़ोसी देश पाकिस्तान तक महसूस किया गया. जानकारी के मुताबिक इस भूकंप को साउथ-ईस्टर्न सिटी खोस्त से करीब 44 किलोमीटर (27 माइल्स) दूर तक भी महसूस किया गया. इस भूकंप की तीव्रता का अनुमान इस बात से लगाया जा सकता है कि इसे अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से लेकर पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद तक महसूस किया गया

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें

Advertisement