PM Narendra Modi ANI Interview Political Reactions Highlights: समाचार एजेंसी एएनआई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंटरव्यू देते हुए नोटबंदी, सर्जिकल स्ट्राइक समेत देश के कई बड़े मुद्दों पर बातचीत की है. पीएम मोदी ने राम मंदिर को लेकर कहा कि न्यायिक प्रक्रिया के निर्णय के बाद ही अध्यादेश लाने पर फैसला किया जाएगा.
नई दिल्ली. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समाचार एजेंसी एएनआई को इंटरव्यू देते हुए कई बड़े मुद्दों पर बातचीत की है. राम मंदिर को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि न्यायिक प्रक्रिया के फैसले के आने के बाद ही अध्यादेश लाने पर फैसला लिया जाएगा. पीएम मोदी ने आगे कहा कि इसके बाद हमारे जो भी जिम्मेदारी होगी, हम हर एक प्रयासों के लिए तैयार हैं. पीएम मोदी ने कहा कि राम मंदिर का हल सिर्फ संविधान के दायरे में संभव है.
वहीं इंटरव्यू में पीएम नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी की कांग्रेस पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के वकीलों ने अयोध्या मुद्दे पर कानूनी प्रक्रिया में अड़चनें पैदा की हैं. आरबीआई के पूर्व गवर्नर उर्जित पटेल के इस्तीफे को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने खुद इस्तीफा देने का अनुरोध किया था. पीएम मोदी ने कहा कि उर्जित पिछले 6 6-7 महीनें से इसके लिए कह रहे थे और लिखित में दिया तो. पीएम मोदी ने आगे कहा कि ऐसे में राजनैतिक दबाव का प्रश्न ही नहीं बनता.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इंटरव्यू के बाद देशभर से नेताओं के रिएक्शन्स आने शुरू हो गए हैं. पीएम मोदी के इंटरव्यू पर विपक्ष भी निशाने साध रहा है. मोदी के इस इंटरव्यू पर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने निशाना साधा है.