नई दिल्ली. हैदराबाद में तीन दिवसीय वैश्विक उद्यमिता सम्मेलन (ग्लोबल इंटरप्रेन्योरशिप समिट, GES 2017) के सफल आयोजन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनालेड ट्रंप ने संतुष्टि जाहिर की है. ग्लोबल इंटरप्रेन्योरशिप समिट का आयोजन 28 नवंबर से 30 नवंबर, 2017 तक हैदराबाद में हुआ था. सम्मेलन में डोनाल्ड ट्रंप की बेटी और सलाहकार इवांका ट्रंप ने अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल के साथ शिरकत की थी. इस कार्यक्रम का विषय ‘महिला, सभी के लिए पहली प्राथमिकता’ था. वहीं पीएम मोदी ने 28 नवंबर को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में हिस्सा लिया था.
तीन दिवसीय वैश्विक उद्यमिता सम्मेलन में 163 देशों के निवेशकों और उद्यमियों सहित लगभग 1,500 प्रतिनिधिमंडल ने हिस्सा लिया था. इनमें 51 फीसदी महिलाएं शामिल थीं. देश विभाग की प्रवक्ता हीदर नॉअर्ट ने संवाददाताओं को बताया कि यह सम्मेलन सफल रहा. वहीं पहली बार भारत आईं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप का शानदार तरीके से स्वागत किया गया था. इवांका ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा मुकेश अंबानी, अडानी के अलावा कई भारतीय उद्यमियों के साथ खास डिनर किया था. यह डिनर हैदराबाद के पुराने इलाके ताज फलकनुमा पैलेस होटल में हुआ था. बताया जा रहा है कि जिस टेबल पर डिनर होगा, वह निजाम के दौर की है. इस विशेष रात्रि भोज में इवांका सहित सौ खास मेहमान मौजूद रहे. वैश्विक उद्यमिता शिखर सम्मेलन यानी ग्लोबल इंटरप्रेन्योरशिप समिट GES 2017 की मेजबानी कर रहे हैदराबाद में इवांका का शानदार स्वागत किया गया.
हैदराबादः फलकनुमा पैलेस में थे PM मोदी और इवांका ट्रंप, बम की खबर से मचा था हड़कंप
एक्टर यश की अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक काफी चर्चा में है। इस फिल्म का टीजर आ…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर के परिसर में भगदड़ मच गई है। जिसमें गिरकर दबने…
तलाक की खबरों के बीच धनश्री ने पहली बार इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है। उन्होंने…
प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार-6 जनवरी को लिबरल पार्टी के भारी दबाव में आखिरकार इस्तीफा…
कई बार फिल्मी दुनिया के सीन असल जिंदगी में भी देखने को मिलते हैं. लेकिन…
प्रीतिश नंदी का 73 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली है। प्रीतिश के…