प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन ने नोएडा में सैमसंग की फैक्ट्री का उद्घाटन किया. इस कंपनी में सैमसंग ने करीब 5000 करोड़ रुपये का निवेश किया है. इससे हजारों लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा. यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने दोनों देशों के नेताओं का नोएडा पहुंचने पर स्वागत किया.
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को नोएडा के सेक्टर 81 स्थित सैमसंग की फैक्ट्री का उद्घाटन किया. यह दुनिया की सबसे बड़ी फैक्ट्री है. इस मौके पर पीएम मोदी के साथ दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन भी मौजूद रहे. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत को मेन्युफेक्चरिंग का हब बनाने के लिए आज का यह शुभारंभ बहुत महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण यह है कि यह कंपनी विश्व में मोबाइल कंपनी के रुप में किंग है. पीएम मोदी ने कहा कि भारत में आज 40 करोड़ लोग मोबाइल का इस्तेमाल कर रहे हैं, यह डिजीटल इंडिया का संकेत है.
वहीं दूसरी तरफ दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन ने कहा कि भारत विश्व में सबसे विकास शील देश है. भारत के पीएम के साथ आज मैं बहुत खुश हूं. भारत और कोरिया की यह पहल लोगों को रोजगार देने के लिए भी एक अच्छा कदम है. भारत कोरिया का सबसे अच्छा दोस्त है, दोनों देशों के बीच काफी समानताएं हैं और हम एक दूसरे के पूरक हैं.
इससे पहले यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोरिया से आये मेहमानों का स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरिया और उत्तर प्रदेश का एक भावनात्मक रिश्ता है. करीब 2000 साल पहले अयोध्या की राजकुमारी ने कोरिया के राजकुमार से विवाह किया था. दोनों देशों के रिश्ते अब और भी मजबूत होंगे. इस फैक्ट्री से 35000 से ज्यादा लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा.
On board the world-class Delhi Metro with President Moon Jae-in. We are headed to Noida…do not miss the iconic Akshardham Temple in the background! @moonriver365 pic.twitter.com/g0J40lRb7t
— Narendra Modi (@narendramodi) July 9, 2018
सोमवार को अपनी आधिकारिक यात्रा के पहले दिन राष्ट्रपति मून ने कई कार्यक्रमों में शिरकत की. उन्होंने दोनों भारत और कोरिया के व्यापारिक प्रतिनिधियों के सम्मेलन में शिकरत की. यहां उन्होंने कहा कि दक्षिण कोरिया भारत के साथ अपने मजबूत संबंधों को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है. इसके बाद वे पीएम मोदी के साथ गांधी म्यूजियम गए और वहां से दोनों नेता मेट्रो से सफर करते हुए नोएडा पहुंचे. पहले माना जा रहा था कि पीएम मोदी और मून जे-इन दिल्ली से सड़क मार्ग से नोएडा पहुंचेंगे.
भारत को manufacturing का वैश्विक हब बनाने की दिशा में आज का दिन बहुत विशेष है। 5 हज़ार करोड़ रुपए का ये निवेश ना सिर्फ Samsung के भारत में व्यापारिक रिश्तों को मजबूत बनाएगा, बल्कि भारत और कोरिया के संबंधों के लिए भी अहम सिद्ध होगा : पीएम मोदी #LargestMobileFactoryInUP pic.twitter.com/XKvxDeTen1
— BJP (@BJP4India) July 9, 2018
आज डिजिटल टेक्नोलॉजी सामान्य नागरिक के जीवन को सरल बनाने में अहम भूमिका निभा रही है। आज भारत में लगभग 40 करोड़ स्मार्टफोन उपयोग में है, 32 करोड़ लोग ब्रॉडबैंड इस्तेमाल कर रहे हैं : पीएम मोदी #LargestMobileFactoryInUP
— BJP (@BJP4India) July 9, 2018
देशभर में फैले लगभग 3 लाख कॉमन सर्विस सेंटर गांव वालों की सेवा में काम कर रहे हैं। तो शहरों में फ्री Wi Fi Hotspot गरीब, मध्यम वर्गीय युवाओं की आकांक्षाओं को नई उड़ान दे रहे हैं : पीएम मोदी #LargestMobileFactoryInUP
— BJP (@BJP4India) July 9, 2018