गांधीनगर. गुजरात के साबरकांठा जिले में 28 सितंबर को 14 महीने की बच्ची से बलात्कार की घटना के बाद राज्य से उत्तर भारतीयों को भगाया जा रहा है. इस मामले को खुद पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने गंभीरता से लेते हुए कथित तौर पर सीएम विजय रूपाणी और डिप्टी सीएम नितिन पटेल को फटकार लगाई है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, राज्य में स्थिति नहीं संभाल पाने के चलते पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह सीएम और डिप्टी सीएम से काफी नाराज हैं.
सूत्र के मुताबिक, मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनावों को देखते हुए बीजेपी किसी भी तरह की नाकामी का संदेश जनता तक नहीं पहुंचने देना चाहती. गुजरात से उत्तर भारतीय लोगों का पलायन लगातार जारी है. ऐसे में बीजेपी अध्यक्ष और पीएम ने खुद सीएम को फटकार लगाई है. राज्य से यूपी बिहार के लोगों के पलायन पर गुजरात प्रशासन का कहना है कि बड़ी संख्या में लोग त्योहार के कारण अपने घरों को लौट रहे हैं.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात की हिंसा को गरीबी और बेरोजगारी के कारण बढ़ना बताया है. राहुल ने ट्वीट किया है, ‘ग़रीबी से बड़ी कोई दहशत नहीं है. गुजरात में हो रहे हिंसा की जड़ वहाँ के बंद पड़े कारख़ाने और बेरोज़गारी है. व्यवस्था और अर्थव्यवस्था दोनो चरमरा रही है. प्रवासी श्रमिकों को इसका निशाना बनाना पूर्णत ग़लत है. मैं पूरी तरह से इसके ख़िलाफ़ खड़ा रहूँगा.’ इससे पहले कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने पीएम मोदी को चेतावनी दी थी कि याद रखिए आपको भी बनारस जाना है.
इसके अलावा समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने उत्तर भारतीयों पर हमले को चिंताजनक बताया है. अखिलेश ने ट्वीट किया है, ‘गुजरात एक बार फिर सुर्ख़ियों में है, जहाँ कुछ लोग कुछ लोगों के इशारे पर अमन-चैन बिगाड़ रहे हैं और हिंदीभाषियों के विरोध के नाम पर नफ़रत की राजनीति को फैला रहे हैं. केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार इसके लिए पूरी तरह से ज़िम्मेदार है.’
इस मामले पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कहा था कि गुजरात के विकास से जलने वाले कुछ लोग अफवाह फैला रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि गुजरात में रहने वाले यूपी के लोगों की सुरक्षा के लिए वहां की सरकार प्रतिबद्ध है. मैंने खुद सीएम विजय रूपाणी से बात की है. उन्होंने आश्वस्त किया है कि यहां पलायन जैसी कोई बात नहीं है. कुछ लोग जो गुजरात के विकास से जलते हैं वे अफवाह फैला रहे हैं.
Gujarat Violence: अहमदाबाद की फैक्ट्री में बिहार के 47 मजदूरों को बनाया गया बंधक
रांची से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां अब बेटियों और…
झारखंड के रांची से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। साइबर स्कैमर्स ने राष्ट्रपति…
शक्तिमान फेम अभिनेता मुकेश खन्ना अक्सर अपने विवादित बयानों के कारण चर्चा में रहते हैं।…
आज का दिन कुछ राशियों के लिए बेहद शुभ साबित होने वाला है। सूर्य की…
बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता रितेश देशमुख आज 17 दिसंबर को अपना 44वां जन्मदिन मना रहे…
केंद्र सरकार आज संसद में 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' बिल पेश करने जा रही है।…