PM Narendra Modi Akshay Kumar ANI Interview: अक्षय कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इंटरव्यू लिया. इसमें उन्होंने राजनीति या चुनाव से जुड़े सवाल नहीं बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की निजी जिंदगी पर सवाल किए. अक्षय ने सवालों के जरिए पता लगाने की कोशिश की कि देश के प्रधानमंत्री बनने से पहले उनका जीवन कैसा था. अपने इस इंटरव्यू में अक्षय कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ये सवाल भी पूछा कि उनके बैंक अकाउंट में कितना बैलेंस है?
नई दिल्ली. अभिनेता अक्षय कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इंटरव्यू लिया. उन्होंने प्रधानमंत्री के निजी जीवन के बारे में सवाल किया. अक्षय ने अपने सवालों के जरिए जनता तक ये पहुंचाने की कोशिश की है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना पद हासिल करने से पहले कैसे थे. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनकी मां और उनके परिवार के बारे में बात की. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खाने-पीने और फैशन के उपर भी बात की. वहीं इस इंटरव्यू में अक्षय कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बैंक बैलेंस के बारे में भी बात की. यहां तक की उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछा की उनके बैंक अकाउंट में कितना बैलेंस है.
अक्षय कुमार का सवाल
मैं एक बात जानना चाहूंगा. मैनें पिछले साल ये सुना था कि जब आप गुजरात के मुख्यमंत्री से निकलकर प्रधानमंत्री बने थे तो आपकी जो जमा पूंजी थी बैंक में जो 21 लाख रुपये थे वो आपने अपने स्टाफ की बच्चियों के नाम पर एफडी या उनको बांट दिए थे. तो आज आपका बैंक बैलेंस कितना है? नहीं भी जवाब दे सकते हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जवाब
इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ये आधी-अधूरी बात है. आधी-अधूरी इसलिए की जब मैं गुजरात से सीएम के रूप में निकला उससे पहले मेरा कोई बैकग्राउंड सेविंग नहीं था. इसके बाद मैं सीएम बना, एमएलए बना तो मेरी तनख्वाह आनी शुरू हुई. तब बैंक अकाउंट खुल गया. मैनें वो कभी नहीं देखा मेरा स्टाफ देखता था. जब मैं वहां से निकला तब मैनें अफसरों को बुलाया. उन्हें कहा, ये मेरा तो है नहीं मैं ले जाकर क्या करुगां. मुझे कोई उपयोग नहीं है मैं इसे दे देना चाहता हूं. इसपर अफसरों ने ऐसा करने के लिए मना किया. मैनें कहा मैं क्या करुगां इसे ले जाकर. इसके बाद तीन सीनियर अफसरों ने आकर समझाने की कोशिश की.
पीएम मोदी ने बताया कि, सीनियर अफसरों ने उनसे कहा मोदी जी ठीक है आपको पैसों की जरूरत नहीं लेकिन आप पर इतने कोर्ट केस चल रहे हैं गुजरात में और वकील भी बहुत महंगे होते हैं कभी तो पैसों की जरूरत पड़ेगी. पद पर कितना रहोगे आप और बाद में कोई नहीं देगा आपको. तो हमारी प्रार्थना है ऐसा ना करें. आपकी इच्छा है तो कुछ हिस्सा दीजिए. उसमें से कुछ हिस्सा 21 लाख रुपये अपने सेक्रेटेरिएट के कर्मचारियों की बच्चियों के लिए दे दिए. वहीं मुझे बतौर एमएलए जो प्लॉट मिला वो भी मैनें पार्टी को दे दिया है. जब भी उसका फैसला होगा वो पार्टी के पास चला जाएगा.
देखें पीएम नरेंद्र मोदी का अक्षय कुमार के साथ पूरा इंटरव्यू