नई दिल्ली.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुबई के ओपेरा हाउस में भारतीय समुदाय को संबोधित किया. इससे पहले पीएम ने बोचासनवासी श्री अक्षरधाम पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (BAPS) मंदिर प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया. मोदी ने कहा कि मैं मंदिर निर्माण के लिए 125 करोड़ भारतीयों की ओर से यूएई के क्राउन प्रिंस का धन्यवाद करता हूं. पीएम ने कहा कि यूएई में भारतीयों ने अपने सपनों को बोया है. उन्होंने कहा कि मैं खाड़ी देशों का शुक्रिया अदा करता हूं, क्योंकि उन्होंने 30 लाख भारतीयों को घर से दूर घर जैसा माहौल दिया है. पीएम ने कहा कि हम उस परंपरा में पले-बढ़े हैं, जहां मंदिर मानवता का माध्यम है. ये मंदिर आधुनिक तो होगा, लेकिन विश्व को वसुदैव कुटुंबकम अनुभव कराने का माध्यम बनेगा.
पीएम मोदी के भाषण के दौरान दर्शकों ने मोदी-मोदी और भारत माता की जय के नारे लगाए. पीएम ने भाषण में कहा कि भारत की ईज अॉफ डूइंग बिजनेस में रैंकिंग 142 से 100 पहुंचना एेतिहासिक है. लेकिन हम इससे संतुष्ट नहीं हैं. हम और सुधार करना चाहते हैं और इसके लिए हम कुछ भी करेंगे. पीएम ने कहा, मैं आपको विश्वास दिलाना चाहता हूं कि हम साथ काम करेंगे, ताकि आपके सपने यहां और भारत में सच हो सकें. पीएम ने कहा, दुनिया कह रही है कि 21वीं सदी भारत की होगी. महात्मा गांधी अक्सर प्रेय और श्रेय वाले कार्यों की बात करते थे.पीएम मोदी ने कहा कि नोटबंदी को गरीब ने सही कदम माना, लेकिन कुछ लोगों की नींद उड़ चुकी है और उन्हें दो साल से नींद नहीं आ रही है. उन्होंने कहा कि लोगों के लिए प्रिय नहीं, बल्कि फायदे होने वाले कदम उठाने जरूरी हैं.
गौरतलब है कि दुबई में पीएम नरेंद्र मोदी का शानदार स्वागत किया गया.उनके आने से पहले बुर्ज खलीफा और दुबई फ्रेम तिंरंगे के रंग में रंग गए थे. इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी फिलिस्तीन गए थे, जहां उनके हेलीकॉप्टर को जॉर्डन और इस्राइल के विमानों ने एस्कॉर्ट किया था.
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
सीएम योगी ने कहा कि कुंभ में ऐसे लोगों का हम स्वागत करेंगे जो खुद…
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…