मुंबईः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को मुंबई के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) के दो कार्यक्रमों में हिस्सा लेने पहुंचे. उन्होंने 56वें दीक्षांत समारोह में छात्रों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि मैं आपको देखकर कह सकता हूं कि हम सही दिशा में जा रहे हैं. आईआईटी बॉम्बे को 1000 करोड़ की सहायता राशि प्रदान की जाएगी. पीएम ने कहा कि स्टार्ट अप की जिस क्रांति की तरफ देश बढ़ रहा है, उसका सोर्स हमारे आईआईटी हैं. उन्होंने कहा कि आज आईआईटी को Unicorn Start Ups की नर्सरी तक मान रही है.
पीएम दीक्षांत समारोह के बाद आईआईटी-बंबई में ऊर्जा विज्ञान औऱ इंजीनियरिंग की नई बिल्डिंग औऱ सेंटर फॉ़र एन्वॉयरामेंटल साइंस एंड इंजीनियरिंग का उद्घाटन भी करेंगें.दीक्षांत समारोह में उन्होंने कहा कि मेरी युवाओं से अपील है कि वे मानवता के लिए इनोवेट (नवप्रवर्तन) करें.पीएम ने कहा कि आईआईटी को दुनिया भले ही इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के रूप में जानती हो लेकिन ये आज इंडियाज इंस्ट्रूमेंट ऑफ ट्रांसफॉर्मेशन बन गए हैं.
उन्होंने कहा कि यहां के छात्र विविधता बयां करते हैं.यहां आने वाले तमाम छात्र-छात्राएं देश के विकास में सहयोग कर रहे हैं. उन्होंने कहा आज जो मैं यहां छात्र-छात्राओं में उत्साह देख रहा हूं उसे देखकर कह सकता हूं कि हम सही रास्ते पर आगे बढ़ रहे हैं. पीएम ने कहा कि आईआईटी बॉम्बे को एक हजार करोड़ की मदद दी जाएगी जो आने वाले इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास में मदद करेगा. पीएम मोदी के साथ इस कार्यक्रम में केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर भी मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें- अमित शाह का राहुल गांधी पर हमला, आंख मारने से फुरसत मिले तो जांच लें आंकड़े
नई दिल्ली: महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव खत्म हो गए हैं. अब लोगों को…
भारतीय महिला हॉकी टीम ने एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया…
महाराष्ट्र में सभी 288 सीटों पर बुधवार की शाम 5 बजे तक 58.22% मतदान हुआ.…
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने कहा कि इतिहास के गड़े मुर्दे उखाड़ने…
साल 2024 में तीन बड़े चुनावों के एग्जिट पोल गलत साबित हुए हैं। ये वही…
एआर रहमान ने अपने पोस्ट में लिखा है कि हमने ग्रैंड थर्टी तक पहुंचने की…