नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को देश के पहले विश्व मोबिलिटी शिखर सम्मेलन मूव का उद्घाटन किया. विज्ञान भवन में आयोजित MOVE के उद्घाटन के अवसर पर पीएम ने कहा कि बेहतर मोबिलिटी बेहतर नौकरियां और स्मार्ट बुनियादी ढांचे प्रदान करती साथ ही जीवन की गुणवत्ता में भी सुधार लाती है. इस मौके पर पीएम ने भविष्य के विजन पर 7सी का मंत्र भी दिया. आपको बता दें कि नीति आयोग दो दिवसीय शिखर सम्मेलन का आयोजन कर रहा है जो कि 7 औऱ 8 सितंबर तक चलेगा.
पीएम ने संबोधन के दौरान कहा कि निश्चित रूप से भारत MOVE (ग्लोबल मोबिलिटी समिट) पर हैं, हमारी अर्थव्यवस्था MOVE पर है. उन्होंने कहा कि आज हम दुनिया कि सबसे तेजी बढ़ती अर्थव्यवस्था हैं. पीएन ने भारत में मोबिलिटी के भविष्य को लेकर 7सी का मंत्र दिया. उन्होंने कहा कि मेरा विजन सात सी पर आधारित है यानी सबके लिए हो (Common), सबसे जुड़ा हो (Connected), सबके लिए सुविधाजनक हो (Convenient), भीड़ से मुक्त (Congestion Free), जोश के साथ (Charged), साफ (Clean) और अग्रणी हो यानी कि (Cutting-edge).
इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा कि हमारी गतिशीलता में सामान्य सार्वजनिक परिवहन ही मूल आधार होना चाहिए. पीएम ने कहा कि हमें कारों से आगे बढ़कर सोचना होगा. सड़कों पर जाम और भीड-भाड़ से पर्यावरण और अर्थव्यवस्था को नुकसान होता है. हमें इस नुकसान को कम करने के लिए बाधा रहित परिवहन व्यवस्था पर काम करने के लिए कदम उठाने होंगे. हमारा युवा आज मूव कर रहा है.
पीएम ने कहा कि मोबिलिटी अर्थव्यवस्था को गति देने की कुंजी के समान है. बेहतर मोबिलिटी ट्रैवल के साथ ट्रांसपोर्टेशन के बोझ को कम करता है और आर्थिक गति तो तेजी देता है. यह युवाओं के लिए नौकरियों का सृजन भी कर सकता है.
यह भी पढ़ें- AIB ने एक बार फिर ली चुटकी, PM नरेंद्र मोदी की फोटो छाप कहा- थोड़ी तो परेशानी होगी ही
वो दस बॉलीवुड फिल्में जिनके निशाने पर रही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार
बाजार में सबसे ज्यादा तेजी मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में देखने को मिल रही है.…
आजकल की तेज़-तर्रार जीवनशैली और तनावपूर्ण दिनचर्या के कारण कई लोग नींद की समस्या से…
दरअसल, टीम इंडिया ने कप्तान हरमनप्रीत कौर और रेणुका सिंह को आराम दिया है. जब…
प्रयागराज में इस साल आयोजित होने वाले महाकुंभ को शुरू होने में अब केवल 8…
हरियाणा के रोहतक जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
Zee स्टूडियोज और मणिकर्णिका फिल्म्स द्वारा निर्मित कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी का ट्रेलर आ…