Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • PM नरेंद्र मोदी ने ग्लोबल मोबिलिटी समिट में दिया भविष्य के विजन पर 7C का मंत्र

PM नरेंद्र मोदी ने ग्लोबल मोबिलिटी समिट में दिया भविष्य के विजन पर 7C का मंत्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले विश्व मोबिलिटी शिखर सम्मेलन (MOVE) का उद्घाटन किया इस दौरान उन्होंने भविष्य के विजन पर 7सी का मंत्र भी दिया जिसमें Common, Connected, Convenient, Congestion-Free, Charged, Clean और Cutting-edge शामिल हैं.

Advertisement
Narendra Modi in MOVE
  • September 7, 2018 1:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को देश के पहले विश्व मोबिलिटी शिखर सम्मेलन मूव का उद्घाटन किया. विज्ञान भवन में आयोजित MOVE के उद्घाटन के अवसर पर पीएम ने कहा कि बेहतर मोबिलिटी बेहतर नौकरियां और स्मार्ट बुनियादी ढांचे प्रदान करती साथ ही जीवन की गुणवत्ता में भी सुधार लाती है. इस मौके पर पीएम ने भविष्य के विजन पर 7सी का मंत्र भी दिया. आपको बता दें कि नीति आयोग दो दिवसीय शिखर सम्मेलन का आयोजन कर रहा है जो कि 7 औऱ 8 सितंबर तक चलेगा. 

पीएम ने संबोधन के दौरान कहा कि निश्चित रूप से भारत MOVE (ग्लोबल मोबिलिटी समिट)  पर हैं, हमारी अर्थव्यवस्था MOVE पर है. उन्होंने कहा कि आज हम दुनिया कि सबसे तेजी बढ़ती अर्थव्यवस्था हैं. पीएन ने भारत में मोबिलिटी के भविष्य को लेकर 7सी का मंत्र दिया. उन्होंने कहा कि मेरा विजन सात सी पर आधारित है यानी सबके लिए हो (Common), सबसे जुड़ा हो (Connected), सबके लिए सुविधाजनक हो (Convenient), भीड़ से मुक्त (Congestion Free), जोश के साथ (Charged), साफ (Clean) और अग्रणी हो यानी कि (Cutting-edge).

इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा कि हमारी गतिशीलता में सामान्य सार्वजनिक परिवहन ही मूल आधार होना चाहिए. पीएम ने कहा कि हमें कारों से आगे बढ़कर सोचना होगा. सड़कों पर जाम और भीड-भाड़ से पर्यावरण और अर्थव्यवस्था को नुकसान होता है. हमें इस नुकसान को कम करने के लिए बाधा रहित परिवहन व्यवस्था पर काम करने के लिए कदम उठाने होंगे. हमारा युवा आज मूव कर रहा है.

पीएम ने कहा कि मोबिलिटी अर्थव्यवस्था को गति देने की कुंजी के समान है. बेहतर मोबिलिटी ट्रैवल के साथ ट्रांसपोर्टेशन के बोझ को कम करता है और आर्थिक गति तो तेजी देता है. यह युवाओं के लिए नौकरियों का सृजन भी कर सकता है. 

 

यह भी पढ़ें- AIB ने एक बार फिर ली चुटकी, PM नरेंद्र मोदी की फोटो छाप कहा- थोड़ी तो परेशानी होगी ही

वो दस बॉलीवुड फिल्में जिनके निशाने पर रही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार

 

 

Tags

Advertisement