देश-प्रदेश

FICCI में बोले PM मोदी, UPA सरकार के सभी घोटालों में सबसे बड़ा था ‘बैंक घोटाला’

नई दिल्लीः फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (FICCI) के 90 साल पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंच से वहां मौजूद लोगों को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने फिक्की को जहां 90 साल पूरे करने पर बधाई दी. वहीं, उन्होंने फिक्की के बहाने पिछली सरकार पर जमकर निशाना भी साधा. पीएम ने जीएसटी, सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं और FRDI बिल को लेकर भी अपनी बात रखी.

पीएम मोदी ने कहा कि पिछली सरकार ने बैंकों पर दबाव डालकर उद्योगपतियों को लोन दिलवाए. उन्होंने फिक्की से पूछा कि क्या तब फिक्की ने उस सरकार को बैंकों में हो रहे इस घोटाले को लेकर कोई सुझाव नहीं दिया? पीएम मोदी ने कहा कि सभी घोटालों में से बैंक से जुड़ा घोटाला पिछली सरकार का सबसे बड़ा घोटाला था. पिछले 60 साल के दौरान आम आदमी को काफी परेशानियां झेलनी पड़ी. छोटे-बड़े काम के लिए दर-दर भटकना पड़ता था. आम आदमी को इन परेशानियों से निजात दिलाने के लिए हमारी सरकार काम कर रही है. हम एक पारदर्शी माहौल तैयार कर रहे हैं.

पीएम ने कहा, हमारी सरकार ने जन धन योजना से 30 करोड़ खाते खोलकर लोगों की जरूरत पूरी की. प्रधानमंत्री आवास योजना से लोगों को घर दिए. गरीब परिवारों के लिए सस्ते घर बनाए जा रहे हैं. हमारा ये मिशन लगातार प्रगति के पथ पर है. मुद्रा योजना से पौने 10 करोड़ लोगों को लोन दिया गया. देश को नए 3 करोड़ कारोबारी मिले. 3 करोड़ नए कारोबारियों को लोन दिया गया. देश भ्रष्टाचार से परेशान हो चुका है. हमारी सरकार भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने की दिशा में काम कर रही है. लोगों की जिंदगी आसान बनाने पर जोर दिया जा रहा है.

इस दौरान पीएम ने कहा कि वह गरीबी की दुनिया से निकलकर आए हैं. उन्होंने गरीबी को काफी करीब से महसूस किया है. हमारी सरकार युवाओं पर खासतौर पर फोकस कर रही है. युवाओं की हर जरूरत के साथ सरकार कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है. पिछली सरकार ने जनता की गाढ़ी कमाई लूट ली थी. बैंकों पर दबाव डालकर खास लोगों को लोन दिलवाए गए, जिससे बैंकिंग सेक्टर की हालत खस्ता हो गई. पिछली सरकार के गलत फैसलों की वजह से ही नॉन परफॉर्मिंग असेट (NPA) बढ़ा. पिछली सरकार में मौन होकर सब देखते रहे.

पीएम मोदी ने आगे कहा कि लोगों को जागरूक करने में FICCI की भूमिका भी महत्वपूर्ण है. मोदी ने व्यापारियों से अपील की, कि ज्यादा से ज्यादा व्यापारी नई व्यवस्था के साथ जुड़ें. पीएम ने कहा कि छोटे व्यापारियों को भी सिस्टम में लेकर आएंगे. पीएम ने जीएसटी पर अपनी बात रखते हुए कहा कि जीएसटी जैसी व्यवस्था रातोंरात नहीं लाई गई. हम उद्योग जगत की मांग पर जीएसटी लेकर आए थे. जीएसटी का मतलब टैक्स वसूलना नहीं है. सरकार पैसा कमाने या फिर टैक्स वसूलने के लिए जीएसटी नहीं लाई. जीएसटी को प्रभावी बनाने की जरूरत है. इसको लेकर हम पारदर्शी सिस्टम का निर्माण कर रहे हैं. पीएम ने कहा कि FRDI बिल पर अफवाह फैलाई जा रही है.

भारत नई क्रांति की शुरूआत कर रहा है. छोटे कारोबारियों के हितों के लिए FICCI सकारात्मक कदम उठाए. देश की जरूरतों को समझते हुए नीतियां बन रही हैं. बिल्डरों की मनमानी पर भी पीएम मोदी ने अपनी बात रखी. उन्होंने कहा, पिछली सरकार में बिल्डरों के खिलाफ ठोस कदम नहीं उठाए गए. लोगों को जिंदगी भर की कमाई देकर भी घर नसीब नहीं हुआ. मध्यम वर्ग की दिक्कतों को सरकार ने समझा और सरकार उन्हें राहत देने की हर संभव कोशिश कर रही है. विभागों को सही समय पर पैसा मुहैया कराया जा रहा है. इस दौरान पीएम ने बताया कि 2014 के बाद कंस्ट्रक्शन क्षेत्र में भी निवेश बढ़ा है. जिसका फायदा आने वाले वक्त में देखने को मिलेगा.

 

मनमोहन सिंह बोले- मोदी के भ्रामक प्रचार से दुखी, अपनी ऊर्जा राष्ट्र निर्माण में लगाएं प्रधानमंत्री

 

Aanchal Pandey

Recent Posts

दिल्ली-एनसीआर में लागू हुआ ग्रैप 3, इन चीजों पर फिर लगा बैन, जानें पूरी डिटेल

दिल्ली एनसीआर में GRAP-3 लागू करने का मकसद प्रदूषण से बिगड़े हालात को बेकाबू होने…

5 minutes ago

ये है कलयुगी कंस…भांजी ने की मर्जी से शादी तो मामा ने रिसेप्शन के खाने में मिलाया जहर, हुआ गिरफ्तार

महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…

12 minutes ago

कोहरे ने लगाया ब्रेक! रेलवे ने रद्द की 16 ट्रेनें, 20 लेट, घर से निकलने से पहले पढ़ लें ये लिस्ट

इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…

35 minutes ago

अमेरिका में आग ने मचाई तबाही, पेरिस हिल्टन, जेम्स वुड्स समेत कई स्टार्स के घर जलकर राख

अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…

36 minutes ago

एचएमपीवी का कहर जारी, मामलों की संख्या बढ़ी, कोहरे में छिपी दिल्ली, विजिबिलिटी शून्य

ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…

47 minutes ago

मनुष्य हूं, देवता नहीं…मुझसे भी गलतियां होती हैं, पहले पॉडकास्ट में PM मोदी ने युवाओं को बताई नेता बनने की क्वालिटी

जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्‍ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…

1 hour ago