मेरा बूथ, सबसे मजबूत: PM नरेंद्र मोदी बोले- अपने झूठ को चलाने के लिए बेशर्म हुई कांग्रेस

'मेरा बूथ, सबसे मजबूत' कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नमो ऐप के जरिए बीजेपी के बूथ कार्यकर्ताओं को आने वाले 2019 लोकसभा चुनाव के लिए संबोधन कर रहे हैं. इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पार्टी पर भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अपने झूठों को चलाने के लिए कांग्रेस बेशर्मी का सहारा ले रही है.

Advertisement
मेरा बूथ, सबसे मजबूत: PM नरेंद्र मोदी बोले- अपने झूठ को चलाने के लिए बेशर्म हुई कांग्रेस

Aanchal Pandey

  • September 29, 2018 5:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नमो ऐप के जरिए ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ कार्यक्रम में बस्ती, मंदसौर, बिलासपुर, धनबाद और चित्तौड़गढ़ के कार्यकर्ताओं को सबोंधित कर रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी अपने बोले अपने झूठों को चलाने के लिए बेशर्मी का सहारा ले रही है. आगे उन्होंने गुजरात के गांधी नगर में बन रही सरदार पटेल की मूर्ति को लेकर कहा कि कांग्रेस ने सरदार वल्लभ भाई पटेल साहब को कभी याद तक नहीं किया. अब जब देश सरदार साहब का सम्मान कर रहा है तो ये इनसे हजम नहीं हो पा रहा.

पीएम नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि बीते चार सालों में बीजेपी सरकार ने ‘सबका साथ – सबका विकास’ के मंत्र के साथ समाज के हर वर्ग के विकास पर ध्यान केंद्रित किया है. इसके साथ ही पीएम मोदी ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में हिंसा को लेकर कहा कि पिछले चार सालों में इन इलाकों में 20 फीसदी ऐसी घटनाएं कम हुई हैं. यह सरकार की नीति का ही असर है जो 2014 से 2017 के बीच करीब 3,500 नक्सली आत्मसमर्पण कर चुके हैं.

पीएम नरेंद्र मोदी ने आयुष्मान योजना को लेकर कहा कि यह योजना ना सिर्फ सफल होगी बल्कि जनहित में एक नया इतिहास रचेगी. आगे उन्होंने कहा कि बीजेपी संघर्ष में तपते – तपते इतनी निखरी है. यह लाखों कार्यकर्ताओं के पसीने से बनी पार्टी है. पार्टी की सफलता से नजर आता है कि कार्यकर्ताओ की कड़ी मेहनत और जनता जनार्दन के आशीर्वाद से सब कुछ संभव है.इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि वे सेना के स संघर्ष, समर्पण और त्याग के लिए सभी जवानों को नमन करते हैं. उन्होंने कहा कि देश को याद है कि कांग्रेस पार्टी ने करगिल विजय दिवस भी मनाने से मना कर दिया था. 

इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि वे सेना के स संघर्ष, समर्पण और त्याग के लिए सभी जवानों को नमन करते हैं. उन्होंने कहा कि देश को याद है कि कांग्रेस पार्टी ने करगिल विजय दिवस भी मनाने से मना कर दिया था. वहीं सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि इसपर पूरे देश ने कांग्रेस के रवैये को देखा. कांग्रेस पार्टी इसपर सवाल उठाती रहती है. उन्होंने आगे कहा कि हम बड़ी खुशी के साथ देश के जवानों सम्मान करें और प्राक्रम पर्व मनाएं.

पीएम नरेंद्र मोदी बोले- 2022 तक शिक्षा पर खर्च करेंगे 1 लाख करोड़ रुपये

पाकिस्तान के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक के दो साल पूरे, जोधपुर में PM मोदी ने किया पराक्रम पर्व का उद्घाटन

Tags

Advertisement