PM Narendra Modi Address Nation on Chandrayaan 2 Landing: भारत के मून मिशन चंद्रयान 2 के लैंडर विक्रम से इसरो का संपर्क टूट गया, जिसके बाद इसरो ने आधिकारिक तौर पर जानकारी देते हुए बताया कि चंद्रमा की सतह पर लैंडिंग से 2.1 किलोमीटर पहले चंद्रयान 2 से संपर्क टूट गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान इसरो वैज्ञानिकों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि जीवन में उतार चढ़ाव आते रहते हैं. उन्हें इसरो के वैज्ञानिकों पर गर्व है. इसके अलावा पीएम मोदी आज सुबह 8 बजे ISRO सेंटर से देश को संबोधित करेंगे.
नई दिल्ली. भारत का मून मिशन चंद्रयान 2 के लैंडर विक्रम का चांद की चतह पर उतरने से चंद किलोमीटर की दूरी पर ही इसरो से संपर्क टूट गया है. इसकी जानकारी देते हुए भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन इसरो ने आधिकारिक जानकारी देते हुए बताया कि चंद्रयान 2 के विक्रम लैंडर का संपर्क चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव की सतह पर उतरने से 2.1 किलोमीटर पहले ही संपर्क टूट गया. इसरो वैज्ञानिक फिलहाल आंकड़ों का अध्ययन कर रहे हैं. वहीं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चंद्रयान 2 की लैंडिंग के वक्त बैगंलूरू में इसरो वैज्ञानिकों के साथ मौजूद थे. इतना ही नहीं उन्होंने वैज्ञानिकों का हौसला बढ़ाते हुए हिम्मत रखने के लिए कहा है.
पीएम मोदी ने कहा कि जिंदगी में उतार चढ़ाव आते रहते हैं, आगे भी हमारी यात्रा जारी रहेगी. हमें निराश नहीं होना चाहिए. हमें इसरो के वैज्ञानिकों पर गर्व है. इतना ही नहीं पीएम नरेंद्र मोदी आज सुबह 8 बजे ISRO सेंटर से देश को संबोधित करेंगे. संबोधित करते हुए पीएम मोदी चंद्रयान 2 को लेकर देश के लोगों को संदेश देंगे और उनका हौसला बढ़ाएंगे. इसकी जानकारी देते हुए इसरो की तरफ से एक ट्वीट किया गया है, जिसमें लिखा है Honorable Prime Minister Shri. Narendra Modi will address the nation from ISRO Control Centre today (September 07, 2019) at 0800 hrs IST.
#ISRO
Honorable Prime Minister Shri. Narendra Modi will address the nation from ISRO Control Centre today (September 07, 2019) at 0800 hrs IST.@PMOIndia @narendramodi— ISRO (@isro) September 6, 2019
इससे पहले पीएम मोदी ने चंद्रयान 2 से संपर्क टूटने पर अपने देश और इसरो के वैज्ञानिकों का हौसला बढ़ाते हुए ट्वीट किया कर कहा कि भारत को अपने वैज्ञानिकों पर बहुत गर्व है. उन्होंने अपना पूरा प्रयास किया और हम उनपर हमेशा गर्व करेंगे. इसरो के चेयरमैन हमें चंद्रय़ान 2 पर अपडेट दे रहे हैं. हमें अभी भी संपर्क जुड़ने की आशा है. हमारा स्पेस प्रोग्राम जारी रहेगा और हमेशा कड़ी मेहनत के साथ काम करते रहेंगे.
India is proud of our scientists! They’ve given their best and have always made India proud. These are moments to be courageous, and courageous we will be!
Chairman @isro gave updates on Chandrayaan-2. We remain hopeful and will continue working hard on our space programme.
— Narendra Modi (@narendramodi) September 6, 2019
बता दें कि इस ऐतिहासिकता क्षण का अनुमान इस बात से भी लगता है कि खुद अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) के वैज्ञानिक भी इसके पूरे घटनाक्रम के पल-पल की खबरों पर अपनी निगाह बनाए हुए थे. इतना ही नहीं पीएम मोदी भी कल रात से इसरो द्वारा साइंस प्रोजेक्ट में चुने गए स्कूली बच्चों के साथ इस क्षण के साक्षी बनने. फिलहाल सभी की उम्मीदें इसरो से टिकी हुई है. अभी तक भारत के मून मिशन के फेलियर की बात नहीं कही गई है. इसरो के वैज्ञानिक आंकड़ों का अध्ययन कर रहे हैं. जल्द ही इसके बारे में अपडेट दे दिया जाएगा.
This is Mission Control Centre. #VikramLander descent was as planned and normal performance was observed up to an altitude of 2.1 km. Subsequently, communication from Lander to the ground stations was lost. Data is being analyzed.#ISRO
— ISRO (@isro) September 6, 2019