देश-प्रदेश

PM Narendra Modi 53rd Mann Ki Baat: पुलवामा हमले पर बोले पीएम नरेंद्र मोदी- दोषियों को करारा जवाब मिलेगा, जानिए मन की बात की 10 बड़ी बातें

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार यानी 24 फरवरी को रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 53वें एपिसोड में भारी मन से राष्ट्र को संबोधित किया. उन्होंने संबोधन की शुरुआत में ही कहा कि आज आपलोगों से बात करते वक्त काफी भारी मन है. उन्हें सबसे पहले पुलवामा में शहीद हुए 45 सीआरपीएफ जवानों को श्रद्धांजलि दी और कहा कि भारत आतंकवाद के कड़ा मुकाबले के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि आतंकियों को उन्हीं की भाषा में जवाब देना होगा. जानें पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम की 10 बड़ी बातेंः

पीएम मोदी ने सुरक्षाकर्मियों की हौसला आफजाई करते हुए कहा कि हमारी सेना के जवानों ने आतंकियों को करारा जवाब दिया और अदम्य साहस का परिचय देते हुए पुलवामा हमले के 100 घंटे के अंदर आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया. उन्होंने कहा कि हमारे वीर सैनिकों ने बदला दिया.

पीएम मोदी ने कहा कि पुलवामा हमले के बाद देशभर में आक्रोश है और हम आतंकवाद के खिलाफ अपने कदम और मजबूत करेंगे. उन्होंने कहा कि पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों के परिजनों ने हमें अच्छा करने के लिए प्रेरित किया है.

पीएम मोदी ने कहा कि हमेशा खलता था कि देश में कोई युद्ध स्मारक नहीं है, इसके बाद हमने फैसला किया कि युद्ध स्मारक बने और आज यह बताते हुए खुश हूं कि युद्ध स्मारक बनकर तैयार है और इसे 25 फरवरी को जनता को समर्पित कर देंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता से अपील की और कहा- मैं आशा करता हूं कि आप राष्ट्रीय सैनिक स्मारक और नैशनल पब्लिक मेमोरियल देखने जरूर जाएंगे और आप जब भी जाएं तो वहां ली गईं. तस्वीरों को सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें ताकि दूसरे लोग इस मेमोरियल को देखने के लिए उत्सुक हों. राष्ट्रीय सैनिक स्मारक दिल्ली स्थित इंडिया गेट के पास बना है.

पीएम मोदी ने मन की बात में कांग्रेस पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि साल 1975 में इमरजेंसी के दौरान लोकतंत्र की हत्या कर दी गई. 29 फरवरी को मोरारजी देसाई का जन्म हुआ था. इस दौरान उन्होंने कहा कि पूर्व पीएम मोरारजी देसाई ने देश के विकास में अहम योगदान दिया. उन्होंने कहा कि मोरारजी देसाई सहज, शांतिपूर्ण व्यक्तित्व के धनी और देश के सबसे अनुशासित नेताओं में से थे। मोरारजी भाई देसाई के कार्यकाल के दौरान ही 44वां संविधान संशोधन लाया गया.

पीएम मोदी ने क्रांतिकारी बिरसा मुंडा को याद करते हुए कहा कि भगवान बिरसा मुंडा को जब गिरफ्तार किया गया तो उनकी उम्र मात्र 25 साल थी. बिरसा मुंडा जैसे भारत मां के सपूत देश के हर हिस्से में हैं. आज हमारे नौजवानों को मार्गदर्शन के लिए भगवान बिरसा मुंडा जैसे प्रेरणादायी व्यक्तित्व की जरूरत है.

पीएम नरेंद्र मोदी ने दिवंगत बिजनेसमैन जमशेदजी टाटा को याद करते हुए कहा कि जमशेदजी टाटा सही मायने में दूरदृष्टा थे. उन्होंने न सिर्फ भारत के भविष्य को देखा, बल्कि उसकी मजबूती की नींव भी रखी. उनके विजन के कारण ही टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस की स्थापना हो सकी थी जो अब इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस (आईआईएस) कहलाता है.

पीएम मोदी ने कहा कि अगले कुछ दिनों में चुनाव आचार संहिता की घोषणा हो जाएगी, उसके बाद मई के आखिरी हफ्ते में मन की बात का प्रसारण होगा, इसलिए यह चुनाव से पहले एक तरह से आखिरी मन की बात है.

पीएम मोदी ने कई केंद्रीय योजनाओं का जिक्र करते हुए इसके लाभार्थियों का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से लाखों लोगों को फायदा हुआ है. उन्होंने उज्ज्वला योजना समेत कई केंद्रीय योजना का जिक्र किया.

पीएम मोदी ने पद्मश्री पुरस्कारों के बारे में बताते हुए कहा कि इस बार 12 किसानों को पद्मश्री अवॉर्ड दिए गए. साथ ही उन्होंने छात्रों को भी आगामी परीक्षाओं की शुभकामनाएं दीं.

Mehbooba Mufti on Kashmir: पुलवामा हमले के बाद महबूबा मुफ्ती का बड़ा बयान, कश्मीर में बेचैनी और दहशत का माहौल

Robert Vadra Facebook Post: रॉबर्ट वाड्रा ने दिए राजनीति में आने के संकेत, ईडी की पूछताछ पर बोले- बेवजह फंसाया जा रहा

Aanchal Pandey

Recent Posts

मिल्कीपुर को छोड़कर केजरीवाल को दिल्ली जिताने चले अवधेश प्रसाद, बीजेपी को लेकर कह दी ये बात

समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने दिल्ली विधानसभा चुनाव पर कहा कि यह देश…

1 minute ago

बाबा रामदेव ने मस्जिद पर उठाये सवाल, मुसलमानों को ललकारा, तीर्थ सौंपने की हुई बात

मंदिर मस्जिद विवाद को लेकर गुरु स्वामी रामदेव ने बड़ा बयान दिया है. मथुरा में…

16 minutes ago

इंडिया गठबंधन खत्म! राहुल गांधी के करीबी नेता ने किया ऐलान, कहा- ये सिर्फ लोकसभा चुनाव तक था

पवन खेड़ा ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि इंडिया गठबंधन लोकसभा चुनाव…

26 minutes ago

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन आएंगे भारत, Su-57 स्टील्थ फाइटर जेट पर होगी बात

भारत फरवरी में एयरो-इंडिया 2025 प्रदर्शनी की मेजबानी करने की तैयारी कर रहा है, ऐसे…

1 hour ago

ठाकरे बोले केजरीवाल अच्छे, शिवसेना दो टुकड़ों में बटी, क्या चुनाव में दिखेगा असर?

दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी को समर्थन देने को लेकर शिवसेना-यूबीटी सांसद अनिल देसाई…

1 hour ago

रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगाठ की तैयारियां शुरू, कई बड़ी हस्तियों को भेजा न्यौता

यूपी में स्थित राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ…

2 hours ago