नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 48वीं बार देश को रेडियो कार्यक्रम मन की बात के जरिए संबोधित किया.इस दौरान पीएम ने सेना के जवानों के शौर्य और साहस जवानों पर बात की. पीएम ने कहा कि भारत ने दो साल पहले सर्जिकल स्ट्राइक की थी. पीएम ने कहा, हमारे जवानों ने आतंकवाद के तहत चल रहे प्रॉक्सी वॉर को मुंहतोड़ जवाब दिया था. पीएम ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक की जयंती इसलिए मनाई गई ताकि देश के युवाओं को जवानों के साहस के बारे में मालूम चले.
इसके अलावा पीएम मोदी ने वायुसेना की जमकर तारीफ की. पीएम ने कहा, ”1947 में जब पाकिस्तानी हमलावरों ने एक अप्रत्याशित हमला शुरू किया तो यह वायुसेना ही थी, जिसने श्रीनगर को हमलावरों से बचाने के लिए यह सुनिश्चित किया कि भारतीय सैनिक और उपकरण युद्ध के मैदान तक समय पर पहुंच जाएं. वायुसेना ने 1965 में भी दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दिया था. 1971 की बांग्लादेश की स्वतंत्रता की लड़ाई कौन नहीं जानता. 1999 करगिल को घुसपैठियों के कब्जे से मुक्त कराने में भी वायुसेना की अहम भूमिका रही है. टाइगर हिल में दुश्मनों के ठिकानों पर दिन-रात बमबारी कर वायुसेना ने उन्हें धूल चटा दी.”
पीएम ने कहा, 8 अक्टूबर को हम वायुसेना दिवस मनाते हैं. 1932 में 6 पायलट और 19 वायु सैनिकों के साथ एक छोटी सी शुरुआत से बढ़ते हुए हमारी वायुसेना आज 21वीं सदी की सबसे साहसिक और शक्तिशाली वायुसेना में शामिल हो चुकी है. यह अपने आप में एक यादगार यात्रा है. पीएम मोदी ने रेडियो कार्यक्रम में कहा, राहत एवं बचाव कार्य हो या फिर आपदा प्रबंधन. हमारे एयर वॉरियर्स उनके सराहनीय कार्य को लेकर देश वायुसेना के प्रति कृतज्ञ है. तूफान, ववंडर, बाढ़ से लेकर जंगल की आग तक की प्राकृतिक आपदा से निपटने और देशवासियों की मदद करने का उनका जज्बा अद्भुत रहा है.
यहां सुनें पीएम नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम मन की बात:
मन की बात कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी ने वायुसेना में देश की बेटियों के आने पर भी खुशी जाहिर की. पीएम मोदी ने कहा, देश में लैंगिक समानता यानी स्त्री और पुरुष की समानता सुनिश्चित करने में एयर फोर्स ने मिसाल कायम की है और अपने हर विभाग के द्वार देश की बेटियों के लिए खोल दिए हैं. अब तो वायुसेना महिलाओं को शॉर्ट सर्विस कमिशन के साथ परमानेंट कमिशन का विकल्प भी दे रही है, जिसकी घोषणा इसी साल 15 अगस्त को मैंने लाल किले से की थी. भारत गर्व से कह सकता है कि सशस्त्र बलों में पुरुष शक्ति ही नहीं, स्त्री शक्ति का भी उतना ही योगदान रहा है.
इसके अलावा पीएम नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी को भी याद किया, जिनका 2 अक्टूबर को जन्म हुआ था. पीएम मोदी ने कहा, 1941 में महात्मा गांधी ने रचनात्मक कार्यक्रम के रूप में स्वतंत्रता संग्राम ने जोर पकड़ा तब उन्होंने गांवों, श्रमिकों के अधिकारों की रक्षा, स्वच्छता, शिक्षा के प्रसार जैसे अनेक विषयों पर अपने विचारों को देशवासियों के सामने रखा है. इसे गांधी चार्टर भी कहते हैं.
मेरा बूथ, सबसे मजबूत: PM नरेंद्र मोदी बोले- अपने झूठ को चलाने के लिए बेशर्म हुई कांग्रेस
बोनी ब्लू पहले ये दावा कर चुकी है कि वो 158 छात्रों के साथ संबंध…
अमेरिका की हॉलीवुड सिटी में आग की लपटें कहरल बनकर धधक रही हैं। जानकारी के…
भगवान श्रीराम के भव्य और दिव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को संपन्न…
लॉस एंजिलिस शहर के पॉश इलाके पैलिसेडेस तक आग पहुंच गई है। कई हॉलीवुड स्टार्स…
आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में बीती रात वैकुंठ द्वार दर्शन के दौरान मची भगदड़…
आज हम आपको निरंजन अखाड़े के संत दिगंबर कृष्ण गिरी जी के बारे में बताएंगे।…