PM Narendra Modi 30 Million Instagram Followers: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सोशल मीडिया पर दबदबा कायम है. इसी कड़ी में पीएम नरेंद्र मोदी ने एक और रिकॉर्ड कायम किया है. दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर फॉलो करने वाले की संख्या 30 मिलियन यानी 3 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई है. इसके साथ ही प्रधाानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंस्टाग्राम पर लोकप्रियता के मामले में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और अमेरिका के वर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भी पीछे छोड़ दिया है. बराक ओबामा के इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स की संख्या 24.8 मिलियन है. डोनाल्ड ट्रंप के मौजूदा वक्त 14.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
नई दिल्ली. PM Narendra Modi 30 Million Instagram Followers: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सोशल मीडिया पर दबदबा कायम है. इसी कड़ी में पीएम नरेंद्र मोदी ने एक और रिकॉर्ड कायम किया है. दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर फॉलो करने वाले की संख्या 30 मिलियन यानी 3 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई है. इसी के साथ ही प्रधानमंत्री मोदी दुनिया में इंस्टाग्राम पर फॉलो करने वाले शीर्ष नेताओं की सूची में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं. इंस्टाग्राम पर पॉपुलैरिटी के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पीछे इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो हैं जिनकी फॉलोअर्स की संख्या 25.6 मिलयन है.
इसके साथ ही प्रधाानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंस्टाग्राम पर लोकप्रियता के मामले में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और अमेरिका के वर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भी पीछे छोड़ दिया है. बराक ओबामा के इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स की संख्या 24.8 मिलियन है. डोनाल्ड ट्रंप के मौजूदा वक्त 14.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुल फॉलोअर्स की संख्या के आधे हैं. वहीं अगर बात ट्विटर की जाए तो अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा 65.7 मिलयन फॉलोअर्स के साथ नरेंद्र मोदी से आगे हैं. केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने ट्वीट कर पीएम मोदी के इंस्टाग्राम पर 30 मिलियन फॉलोअर्स होने की जानकारी दी थी.
PM @NarendraModi crosses 30 million followers on Instagram*
He is the *most followed* world leader on Instagram ahead of US President Trump as well as former US President Obama.
This is yet another testament to his popularity and connect with the youth. pic.twitter.com/Kd66uBAgyg
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) October 13, 2019
बता दें कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव रहते हैं और कॉफी फॉलो भी किए जाते हैं. इंस्टाग्राम के अलावा ट्विटर पर भी पीएम मोदी के 50 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हो गए हैं, जबकि फेसबुक पर यह संख्या 44 मिलियन है. पीएम मोदी इंस्टाग्राम पर अब तक 350 पोस्ट कर चुके हैं जबकि वह यहां किसी को भी फॉलो नहीं करते हैं. पीएम मोदी वर्ष 2009 से ही ट्विटर पर सक्रिय हैं. पीएम मोदी ने कुछ समय पहले ही अपने अमेरिका के दौरे पर बताया था कि जब वह गुजरात के सीएम थे तो उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से ही बाढ़ के दौरान लोगों को तेजी के राहत मुहैया कराई थी.