पीएम मोदी का लालपुर और शडडोल दौरा खराब मौसम की वजह से स्थगित, CM शिवराज ने दी जानकारी

नई दिल्ली/भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मध्य प्रदेश दौरा रद्द हो गया है. 27 जून को पीएम का लालपुर और शडडोल में कार्यक्रम प्रस्तावित था, जिसे अब रद्द कर दिया गया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि खराब मौसम को देखते हुए यह फैसला लिया है. […]

Advertisement
पीएम मोदी का लालपुर और शडडोल दौरा खराब मौसम की वजह से स्थगित, CM शिवराज ने दी जानकारी

Vaibhav Mishra

  • June 26, 2023 5:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली/भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मध्य प्रदेश दौरा रद्द हो गया है. 27 जून को पीएम का लालपुर और शडडोल में कार्यक्रम प्रस्तावित था, जिसे अब रद्द कर दिया गया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि खराब मौसम को देखते हुए यह फैसला लिया है. बता दें कि मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश में अगले दो दिन भारी बारिश की संभावना जताई है.

वंदे भारत को दिखाएंगे हरी झंडी

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी कल मध्य प्रदेश के एक दिवसीय दौरे पर आएंगे. इस दौरान वह भोपाल में दो वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. इसके साथ ही पीएम मोदी बीजेपी बूथ विस्तारक कार्यक्रम में शामिल होंगे. हालांकि, राजभवन से पुलिस कंट्रोल रूम तक पीएम मोदी का प्रस्तावित रोड शो खराब मौसम की वजह से रद्द कर दिया गया है.

सीएम शिवराज सिंह ने ये कहा

पीएम मोदी के मध्य प्रदेश दौरे के बारे में जानकारी देते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 27 जून को भारी बारिश की संभावनाओं के चलते उनका शडडोल का दौरा रद्द हो गया है. शडडोल के लालपुर में हजारों की संख्या में जनसमूह प्रधानमंत्री मोदी को सुनने के लिए उमड़ने वाला था, लेकिन भारी बारिश के पूर्वानुमान के वजह से पीएम नहीं चाहते कि जनता को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना करना पड़े.

Advertisement