पीएम मोदी का आज से दो दिवसीय कार्नाटक दौरा, इन परियोजनाओं की करेंगे शुरुआत

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी ( 20 जून ) से दो दिवसीय कर्नाटक दौरे पर हैं। इस दौरान पीएम मोदी कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे. वे बेंगलुरु में डॉ. बी. आर. आंबेडकर स्कूल ऑफ इकनॉमिक्स (बेस) का दौरा करेंगे. बता दें कि पीएम मोदी बेस विश्वविद्यालय के नए परिसर का उद्घाटन करेंगे और राष्ट्र को 150 प्रौद्योगिकी हब समर्पित करेंगे और बाद में 27,000 करोड़ रुपए से अधिक की कई रेल और सड़क बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन कर उनकी आधारशिला रखेंगे।

PM कोचिंग टर्मिनल की आधारशिला रखेंगे

बता दें कि पीएम मोदी मैसूर के महाराजा कॉलेज ग्राउंड में एक सार्वजनिक समारोह में भी शामिल होंगे. पीएम मोदी नागनहल्ली रेलवे स्टेशन पर कोचिंग टर्मिनल की आधारशिला रखेंगे और अखिल भारतीय वाक् श्रवण संस्थान (एआईआईएसएच) में संचार विकार वाले व्यक्तियों के लिए उत्कृष्टता केंद्र को राष्ट्र के नाम समर्पित करेंगे। इन योजनाओं का मुख्य टारगेट जो वो ये है कि इन योजनाओं से कर्नाटक के हर व्यक्ति को लाभ पहुंच पाए। ताकि आम जनता परेशान न हो और एक अच्छी जीवन जे पाए.  

सामूहिक योग कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा

जानकारी के मुताबिक पीएमओ ने कहा कि पीएम मोदी श्री सुत्तूर मठ और श्री चामुंडेश्वरी मंदिर भी जाएंगे. वहीं प्रधानमंत्री मंगलवार सुबह मैसूर पैलेस के मैदान 8वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर सामूहिक योग कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।बताया जा रहा है कि वे बेंगलुरु उपनगरीय रेल परियोजना (बीएसआरपी) की आधारशिला रखेंगे. पीएम मोदी भारत के पहले वातानुकूलित रेलवे स्टेशन बैयप्पनहल्ली में ‘सर एम विश्वेश्वरैया रेलवे स्टेशन’ का उद्धाटन भी करेंगे। इस रेलवे स्टेशन को करीब 315 करोड़ रुपये की लागत से एक आधुनिक हवाई अड्डे की तर्ज पर विकसित किया गया है।

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?

Tags

karnatakaKarnataka latest newskarnataka politicsmodimodi celebrating yoga day in karnatakamodi in karnatakamodi karnataka visit updatesmodi to visit mysurumodi visit to karnatakanarendra modiPM modipm modi karnataka todaypm modi karnataka visitpm modi on karnataka visitpm modi speech todaypm modi to visit mysurupm narendra modipm narendra modi latest newspm narendra modi speechpm narendra modi visit to karnataka
विज्ञापन