Advertisement

Rishabh Pant पर पीएम मोदी का ट्वीट, ‘जल्द ठीक होने की कामना करता हूं’

नई दिल्ली : शुक्रवार का दिन कई मायनों में खराब रहा. जहाँ एक ओर प्रधानमंत्री की माताजी हीराबेन ने 100 वर्ष की उम्र में आखिरी सांसें ली वहीं क्रिकेट जगत का बड़ा नाम क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार शुक्रवार को हादसे का शिकार हो गई. इस एक्सीडेंट में उन्हें काफी गंभीर चोटें आई हैं. उनके […]

Advertisement
Rishabh Pant पर पीएम मोदी का ट्वीट, ‘जल्द ठीक होने की कामना करता हूं’
  • December 30, 2022 4:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : शुक्रवार का दिन कई मायनों में खराब रहा. जहाँ एक ओर प्रधानमंत्री की माताजी हीराबेन ने 100 वर्ष की उम्र में आखिरी सांसें ली वहीं क्रिकेट जगत का बड़ा नाम क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार शुक्रवार को हादसे का शिकार हो गई. इस एक्सीडेंट में उन्हें काफी गंभीर चोटें आई हैं. उनके पीठ, पेअर के कुछ इससे गंभीर रूप से घायल हुए हैं. यह एक्सीडेंट रूड़की के पास मोहम्मदपुर जाट एरिया में हुआ. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्रिकेटर ऋषभ पंत के स्वास्थ्य की कामना करते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने अपने इस ट्वीट में लिखा, ‘जाने माने क्रिकेटर ऋषभ पंत के हादसे से व्यथित हूं। मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और कल्याण के लिए प्रार्थना करता हूं।’

होम टाउन जा रहे थे पंत

दरअसल शुक्रवार को ऋषभ पंत अपने होम टाउन रुड़की जा रहे थे. इस दौरान वह खुद कार ड्राइव कर रहे थे. इसी बीच उन्हें झपकी आई और उनकी कार डिवाइडर से टकराकर दुर्घटना ग्रस्त हो गई. पंत ने खुद ज़िक्र किया कि वह विंड स्क्रीन तोड़कर बाहर आए. जहां उनकी कार में भीषण आग लग गई थी. इस दौरान पंत को सबसे पहले बस ड्राइवर सुशील ने ही बचाया.

नहीं रहीं हीराबेन मोदी

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माँ हीरा बा मोदी की माँ अब इस दुनिया को अलविदा कह चुकी हैं. वह पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रही थीं. जहां मंगलवार को अचानक उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई और उन्हें कफ की शिकायत भी हुई. इसके बाद जब उन्हें आनन-फन्ना में अस्पताल लेकर जाय गया तो उनका इलाज किया गया. इसके कुछ समय बाद ही अस्पताल ने बताया था कि प्रधानमंत्री मोदी की माँ की तबियत ठीक हो गई है. लेकिन शुक्रवार सुबह 3.30 बजे उन्होंने अंतिम सांस ले ली. बता दें, हीराबेन ने इसी साल अपना 100वा जन्मदिन मनाया था. आज प्रधानमंत्री ने अपनी माँ को मुखाग्नि दी जहां हीराबेन पंचतत्व में विलीन हो गईं. इसके बाद प्रधानमंत्री फिर अपने काम पर लौट गए.

 

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement