नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी मंगलवार को लोकसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर इशारों-इशारों में तंज कसा. पीएम मोदी के तंज को सुनकर एनडीए सांसदों के साथ ही सदन में मौजूद विपक्षी दलों के सांसद भी हंसने लगे. पीएम मोदी ने क्या […]
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी मंगलवार को लोकसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर इशारों-इशारों में तंज कसा. पीएम मोदी के तंज को सुनकर एनडीए सांसदों के साथ ही सदन में मौजूद विपक्षी दलों के सांसद भी हंसने लगे.
प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा को संबोधित करते हुए कहा कि साल 1984 में हुए चुनावों को याद कीजिए. उसके बाद से अब तक लोकसभा के 10 चुनाव हो चुके हैं. तब से लेकर अब तक कांग्रेस पार्टी 250 सांसदों के आंकड़े को छू नहीं पाई है. इस बार तो ये 99 के चक्कर में फंस गए हैं. मुझे एक किस्सा याद आ रहा है. एक बच्चा एग्जाम में मिले 99% मार्क्स लेकर घूम रहा था. लोग उसे वाहवाही दे रहे थे. बाद में टीचर ने कहा कि ये बच्चा 100 में से 99 नंबर नहीं लाया है, बल्कि 543 में से 99 लाया है.
#WATCH | PM Narendra Modi says, “I remember an incident, there was a boy who scored 99 marks and he used to show it to everyone. When people heard 99, they used to encourage him a lot. Then a teacher came and said why are you distributing sweets? He did not score 99 out of 100… pic.twitter.com/bfYYMKB1id
— ANI (@ANI) July 2, 2024
पीएम मोदी ने आगे कहा कि मुझे नहीं पता कि कांग्रेस के साथी दलों ने लोकसभा चुनाव 2024 का विश्लेषण किया है या नहीं. लेकिन उनके लिए ये काफी महत्वपूर्ण है. 2024 से कांग्रेस पार्टी एक परजीवी पार्टी के रूप में जानी जाएगी. प्रधानमंत्री ने कहा कि परजीवी उसे कहते हैं, जो जिस शरीर के साथ रहता है, उसी को खाता रहता है. कांग्रेस पार्टी जिसके साथ रहती है, उसी के वोटों को खा जाती है.
उठकर कुछ भी बोल देते हो…खरगे और उपराष्ट्रपति में हुई बहसबाजी, Video