देश-प्रदेश

गहलोत के बजट भाषण पर PM मोदी का तंज, सुनाया 4 दशक पुराना मजेदार किस्सा

जयपुर : राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाला है. उससे पहले भाजपा ने कांग्रेस को घेरने की पूरी तैयारी कर ली है. यही वजह है पीएम मोदी 15 दिन में दूसरी बार राजस्थान दौरे पर पहुंचे और कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार पर पूरी तरह हमलावर रहे. पीएम मोदी ने सबसे पहले सरकारी कार्यक्रम में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के पहले फेज का उद्घाटन किया. उसके बाद सार्वजनिक बैठक की और राजस्थान में विकास कार्यों से लेकर कानून व्यवस्था तक पर घेरा. मोदी ने तीन दिन पहले सीएम अशोक गहलोत के पुराना बजट भाषण पढ़ने पर तंज कसा और 40 साल पहले राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ में काम करने के दौरान का एक पुराना किस्सा भी सुनाया.

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि राजस्थान में पिछले दिनों बजट सत्र में जो हुआ उसकी चर्चा चारों तरफ है. मुझे 40 साल पहले की एक घटना याद आती है. तब मैं राजनीति में नहीं था. आरएसएस में काम करता था. आमतौर पर संघ परिवारों में भोजन करने जाते थे. एक दिन काम करके लौटा तो एक साथी ने कहा कि भोजन का क्या प्रबंध है? इस पर मैंने कहा कि प्रवास से लौट रहा हूं. स्नान करना बाकी है. इस पर उन्होंने कहा कि एक स्वयंसेवक साथी के घर में शादी का निमंत्रण है वहां चलिए और भोजन करिए. वे मुझे स्वयंसेवक के घर लेकर गए. जिनके घर शादी थी वो दर्जी थे और घर के बाहर अपना काम कर रहे थे. मैंने उनको नमस्कार किया और देखा कि वहां शादी का माहौल नहीं है.

बिना खाना खाए वापस आए

पीएम मोदी ने आगे कहा- साथी स्वयंसेवक ने जाकर पूछा कि आज शादी का निमंत्रण था. इस पर दर्जी साथी ने कहा कि शादी तो पिछले साल हो गई थी. इस पर उन्होंने निमंत्रण कार्ड निकाला और तारीख देखी तो उसमें पिछले साल की उसी दिन की तारीख लिखी थी.बिना खाए हमलोग वापस आ गए. हालांकि इस बात का राजस्थान से लेना-देना नहीं है. लेकिन मुझे पुरानी बात याद आई तो सोचा आप लोगों को बता दूं.

पुराना बजट डब्बे में कर दिया था बंद

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि गलती किसी से भी हो सकती है. लेकिन कांग्रेस के पास ना कोई विजन है और ना कोई विकास कराने का इरादा. कांग्रेस का काम सिर्फ घोषणाएं करना है. जमीन पर लागू करने का कोई इरादा नहीं है. सवाल ये नहीं है कि उन्होंने विधानसभा में कौन सा बजट भाषण पढ़ा है. सवाल ये है कि सालभर पहले जो भाषण पढ़ा था वो डिब्बे में बंद करके रखा दिया था और उसी को निकाल कर फिर पढ़ दिया. पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान को आज विकास करने वाली सरकार चाहिए तभी कानून की व्यवस्था ठीक हो पाएगी. विकास की गति आगे बढ़ पाएगी. आज दौसा में डबल इंजन की सरकार के लिए काफी उत्साह देख रहा हूं. ये उत्साह लोगों के चेहरों पर साफ-साफ दिख रहा है.

डबल इंजन की सरकार में होगा विकास

पीएम मोदी ने कहा कि मुझे अफसोस है कि अगर यहां डबल इंजन की पावर लगी होती तो विकास कितना तेज हो जाता. कांग्रेस जिस तरह चीजों को अटकाने-भटकाने और लटकाने की राजनीति करती है. उसमें विकास के कार्य कांग्रेस नेताओं द्वारा अधिकतर पटक ही दिए जाते हैं. ये लोग ना खुद काम करते हैं और ना ही दूसरों को काम करने देते हैं. राजस्थान में कानून व्यवस्था की स्थिति हर दिन खराब से खराब होती जा रही है. यहां से जिस तरह की खबरें आ रही हैं उनका संदेश एक ही है, राजस्थान की संस्कृति और परंपरा और गौरव को बचाना है तो भाजपा सरकार को वापस लाना ही होगा. कांग्रेस ने यहां का क्या हाल बना दिया है,ये राजस्थान के लोगों से छिपा नहीं है.

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Vivek Kumar Roy

Recent Posts

वेब सीरीज आश्रम 4 पर बड़ा अपडेट, OTT पर इस दिन होगी रिलीज

प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…

4 hours ago

भव्य महाकुंभ के मेले में अखाड़ा और पेशवाई का क्या योगदान होता है ?

भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…

5 hours ago

किशोर ने किन्नरों पर लगाया लिंग परिवर्तन कराने का आरोप, पढ़कर दंग रह जाएंगे आप

उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…

5 hours ago

मैं इस्तीफा तो दे दूंगा लेकिन… अंबेडकर विवाद पर शाह ने कर दी विपक्ष की बोलती बंद!

गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…

5 hours ago

छात्र पीएम नरेंद्र मोदी से कर सकेंगे बात, जल्दी रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें

परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…

5 hours ago

वन नेशन-वन इलेक्शन के लिए जेपीसी गठित, प्रियंका गांधी, सुप्रिया सुले और संबित पात्रा समेत 31 सदस्य

जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…

5 hours ago