नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी की संसदीय दल की बैठक हुई. बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि पार्टी के सभी नेता कड़ी लड़ाई लड़ने के लिए तैयार रहे. पीएम मोदी बैठक में बोले की बीजेपी जितनी तेजी से आगे बढ़ेगी और जीत दर्ज करेगी उतना ही विपक्ष हमारे ऊपर हमला करेगा. पार्टी के सभी नेताओं को कड़ी लड़ाई लड़ने के लिए तैयार रहना चाहिए. पीएम ने न्याय सप्ताह मनाये जाने की बात कही. 6 अप्रैल से 14 अप्रैल के बीच न्याय सप्ताह बनाया जाएगा.
पीएम ने बैठक में नेताओं को कहा कि सरकार की तरफ से जो भी योजनाएं चलाई जा रही है उसको अपने क्षेत्रों में लोगों को बताए और अपनी सक्रियता बढ़ाए. राजनीतिक के साथ-साथ गैरराजनीतिक कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेने के लिए कहा. पीएम ने गुजरात का उदाहरण देते हुए कहा कि बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं अभियान से सेक्स रेश्यो में सुधार हुआ है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पीएम ने सभी सांसदों को कहा कि 15 दिन के अंदर ब्लूप्रिंट उनके कार्यालय में भेजे. सभी सांसदों को पीएम ने कहा कि 15 मई से 15 जून तक अपने क्षेत्र में अभियान चलाए. उन्होंने कहा कि 9 साल की योजनाओं को सांसद अपने क्षेत्र में एक महीने के अंदर प्रचार-प्रसार करे.
भारतीय जनता पार्टी मई 2014 से सत्ता में है. 2014 में देश के पीएम नरेंद्र मोदी बने थे. बीजेपी का जब से गठन हुआ है.पहली बार बीजेपी ने 2014 में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाई थी. भाजपा के 9 साल पूरे होने वाले है. अगले साल यानी 2014 में लोकसभा चुनाव होने वाला है जिसके लिए भाजपा अभी से तैयारी शुरू कर दी है. बीजेपी के हौसले इसलिए बुलंद है कि पूर्वोत्तर में हुए विधानसभा चुनाव के तीनों राज्यों में सरकार बनाई है. मई में होने वाले कर्नाटक विधासभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी जोर-शोर से लगी हुई है.
उमेश पाल अपहरण केस: माफिया अतीक अहमद समेत तीनों दोषियों को उम्रकैद की सजा
मुजफ्फरनगर के मीरापुर में पुलिस पर पथराव किया गया, जिसके बाद फ़ोर्स ने भीड़ को…
नई दिल्ली: हरियाणा सरकार ने गुजरात के गोधरा कांड पर बनी फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट'…
नई दिल्ली: झारखंड में दूसरे चरण की वोटिंग शुरू होते ही बीजेपी के अध्यक्ष बाबूलाल…
ग्रुप फोटो सेशन के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन पीएम मोदी के कंधे पर हाथ…
नई दिल्ली: हम सभी जानते हैं कि दुनिया में ऐसी जगहों की कोई कमी नहीं…
स्वरा कई बार हिंदुत्व का तुलना आतंकवाद से कर चुकी हैं। स्वरा के हिंदुत्व की…