Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • रोजगार मेले में PM मोदी का विपक्ष पर तीखा हमला, कहा- परिवारवादी पार्टियों ने नौजवानों से छीना अवसर

रोजगार मेले में PM मोदी का विपक्ष पर तीखा हमला, कहा- परिवारवादी पार्टियों ने नौजवानों से छीना अवसर

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 6वें रोजगार मेले के तहत 70 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरियों के नियुक्ति पत्र प्रदान किए. देश के 43 जगहों पर रोजगार मेले का कार्यक्रम आयोजित हुआ था. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए युवाओं को संबोधित किया. पीएम ने विपक्ष पार्टियों पर […]

Advertisement
रोजगार मेले में PM मोदी का विपक्ष पर तीखा हमला, कहा- परिवारवादी पार्टियों ने नौजवानों से छीना अवसर
  • June 13, 2023 2:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 6वें रोजगार मेले के तहत 70 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरियों के नियुक्ति पत्र प्रदान किए. देश के 43 जगहों पर रोजगार मेले का कार्यक्रम आयोजित हुआ था. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए युवाओं को संबोधित किया. पीएम ने विपक्ष पार्टियों पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि परिवारवादी पार्टियों ने सिर्फ भाई-भतीजावाद बढ़ाया और नौजवानों से रोजगार के अवसर छीने. उन्होंने कहा कि पहले नौकरियों को लिए रेट कार्ड जारी होता था, लेकिन अब हमारी एनडीए-बीजेपी की सरकार में ऐसा नहीं होता है.

यह अमृत काल की महत्वपूर्ण अवधि है

रोज़गार मेले में नए नियुक्त लोगों को संबोधित करते प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज सरकारी नौकरियों में कदम रखने वालों युवाओं के लिए यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण अवधि है, क्योंकि अब देश की आजादी का अमृत काल शुरू हो गया है. अब नए नियुक्त युवा अगले 25 वर्षों में भारत को एक विकसित देश बनाने का लक्ष्य लेकर चलेंगे. इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि आज 70 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए हैं. ये रोजगार मेला अब एनडीए-बीजेपी सरकार की नई पहचान बन गया है.

पहले नौकरी के लिए होता था रेट कार्ड

पीएम मोदी ने रोजगार मेले में आगे कहा कि भारत में एक निर्णायक सरकार और राजनीतिक स्थिरता है. पिछली सरकारों के कार्यकाल में राजनीतिक भ्रष्टाचार, सरकारी योजनाओं में विसंगतियां और सार्वजनिक धन का दुरुपयोग पर्याय बन चुके थे. उन्होंने कहा कि पहले कुछ राजनीतिक दल नौकरियों के लिए ‘रेट-कार्ड’ तैयार करते थे. लेकिन अब ऐसा नहीं होता है. आज देश में एक ओर वंशवादी पार्टियां हैं. वहीं दूसरी ओर भारत के युवाओं के भविष्य को सुरक्षित करने की दिशा में काम कर रही हमारी एनडीए-बीजेपी सरकार है. हम युवाओं के सपनों और आकांक्षाओं के लिए काम कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें-

PM मोदी ने 71 हजार युवाओं को बांटे नियुक्ति पत्र, कहा- BJP सरकार की नई पहचान बन गया है रोजगार मेला

Advertisement