Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • दिल्ली में कल पीएम मोदी का रोड शो, पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी

दिल्ली में कल पीएम मोदी का रोड शो, पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने सोमवार यानी16 जनवरी को राष्ट्रीय राजधानी में होने वाले पीएम मोदी के रोड शो के मद्देनजर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी है। बता दें , भारतीय जनता पार्टी 16 जनवरी को दोपहर 3 बजे से पटेल चौक से संसद मार्ग-जय सिंह रोड जंक्शन तक एक रोड शो आयोजित करने वाली […]

Advertisement
दिल्ली में कल पीएम मोदी का रोड शो, पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी
  • January 15, 2023 4:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने सोमवार यानी16 जनवरी को राष्ट्रीय राजधानी में होने वाले पीएम मोदी के रोड शो के मद्देनजर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी है। बता दें , भारतीय जनता पार्टी 16 जनवरी को दोपहर 3 बजे से पटेल चौक से संसद मार्ग-जय सिंह रोड जंक्शन तक एक रोड शो आयोजित करने वाली है।

मिली जानकारी के मुताबिक , दिल्ली पुलिस ने आज एक बयान में बताया कि बीजेपी के रोड शो में प्रधानमंत्री भी हिस्सा होंगे। इसके अलावा रोड शो मार्ग के आसपास के क्षेत्रों में सुचारू यातायात प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए विशेष यातायात व्यवस्था की जा रही है। ट्रैफिक एडवाइजरी में बताया गया है कि अशोका रोड , संसद मार्ग, टॉलस्टॉय रोड , रफी मार्ग , जंतर मंतर रोड, इम्तियाज खान मार्ग और बंगला साहिब लेन 16 जनवरी को दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक बंद होंगी।

इन जगहों पर भारी ट्रैफिक

बता दें , दिल्ली पुलिस ने आगे कहा कि बाबा खड़क सिंह रोड, आउटर सर्किल कनॉट प्लेस, पार्क स्ट्रीट/शंकर रोड, मिंटो रोड, मंदिर मार्ग, बाराखंबा रोड, पंचकुआं रोड, रायसीना रोड, टॉलस्टॉय रोड, जनपथ और फिरोजशाह रोड, रफी मार्ग, रानी झांसी रोड, डीबीजी रोड, चेम्सफोर्ड रोड, भाई वीर सिंह मार्ग, डीडीयू मार्ग, रणजीत सिंह फ्लाईओवर, तालकटोरा रोड और पंडित पंत मार्ग पर रोड शो के दौरान भारी ट्रैफिक होने वाला है।

यहां होगा ट्रैफिक डायवर्ट

गौरतलब है कि गोल डाक खाना, गुरुद्वारा रकाब गंज, विंडसर, रेल भवन, बाहरी सीसी-संसद मार्ग जंक्शन, रायसीना रोड-जंतर मंतर रोड जंक्शन, जनपथ-टॉलस्टॉय रोड जंक्शन और टॉलस्टॉय रोड केजी मार्ग जंक्शनों पर ट्रैफिक को डायवर्ट किया जाएगा , जिससे की यातायात करने वालों को दिक्कते न हो। बता दें , दिल्ली पुलिस ने लोगों को उपरोक्त सड़कों और रोड शो में आने वाले क्षेत्रों से बचने की सलाह भी दी है। इसके अलावा बीजेपी की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 16-17 जनवरी को एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में होने वाली है। राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के पहले दिन पीएम मोदी के सम्मान में रोड शो किया जाएगा।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement