नई दिल्ली। PM Modi Varanasi visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 मई यानी कल अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचने वाले हैं। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी एक रोड शो और अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी दो दिवसीय यात्रा की तैयारियों की निगरानी के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ शहर में पहुंचे हुए हैं तथा उन्होंने आज काल भैरव मंदिर में पूजा-अर्चना की। वहीं, प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा के लिए एसपीजी की एक टीम शुक्रवार को ही वाराणसी पहुंच गई थी।
पीएम मोदी शाम पांच बजे रोड शो करेंगे तथा रात वाराणसी में ही बिताएंगे। इसके अलगे दिन मंगलवार को प्रधानमंत्री सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर काल भैरव के दर्शन कर पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी 10 बजकर 45 मिनट पर एनडीए नेताओं के साथ एक बैठक करेंगे तथा चुनावी रणनीति पर चर्चा करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी 11 बजकर 40 मिनट पर अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इसके बाद 12 बजकर 15 मिनट पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे और फिर झारखंड में चुनाव प्रचार के लिए निकल जाएंगे।
बीजेपी इस रोड शो को भव्य बनाने के लिए तैयारियों में जुट गई है, जो लंका स्थित मालवीय प्रतिमा से काशी विश्वनाथ धाम तक ‘मिनी इंडिया’ की झलक पेश करेगा। बता दें कि तमाम राज्यों के लोग पारंपरिक पोशाक में प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे। उत्तर प्रदेश के मंत्री दयाशंकर मिश्र एक्टिव रूप से कई सामाजिक संगठनों तथा समाज के लोगों से संपर्क कर उन्हें प्रधानमंत्री के रोड शो में भाग लेने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं।
पश्चिम बंगाल में हिंदू दोयम दर्जे का नागरिक, बैरकपुर में पीएम मोदी ने TMC पर बोला हमला
कांग्रेस के गढ़ में अमित शाह ने भरी हुंकार, कहा- रायबरेली में कमल खिला दो, 400 पार..
पाकिस्तानी नागरिकों के विदेश में भीख मांगने और ड्रग तस्करी, मानव तस्करी और अन्य आपराधिक…
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…