Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • आज से शुरू हुआ पीएम मोदी का पोस्ट बजट वेबिनार, 11 मार्च तक चलेगा आयोजन

आज से शुरू हुआ पीएम मोदी का पोस्ट बजट वेबिनार, 11 मार्च तक चलेगा आयोजन

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी हमेशा कुछ नया करने की कोशिश करती रहती है. पीएम मोदी ने पोस्ट बजट वेबिनार के पहले कार्यक्रम में ग्रीन ग्रोथ पर लोगों को संबोधित किया. पीएम ने कहा कि हमारी सरकार का बजट वर्तमान चुनौतियों के समाधान के साथ ही दिन-प्रतिदिन नए सुधार करती रहती है. पोस्ट बजट […]

Advertisement
आज से शुरू हुआ पीएम मोदी का पोस्ट बजट वेबिनार, 11 मार्च तक चलेगा आयोजन
  • February 23, 2023 5:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी हमेशा कुछ नया करने की कोशिश करती रहती है. पीएम मोदी ने पोस्ट बजट वेबिनार के पहले कार्यक्रम में ग्रीन ग्रोथ पर लोगों को संबोधित किया. पीएम ने कहा कि हमारी सरकार का बजट वर्तमान चुनौतियों के समाधान के साथ ही दिन-प्रतिदिन नए सुधार करती रहती है. पोस्ट बजट वेबिनार कार्यक्रम 23 फरवरी से शुरू होकर 11 मार्च तक चलेगा. इस कार्यक्रम में 12 अलग-अलग सेक्टर पर चर्चा होगी और लोगों से राय ली जाएगी कि बजट में और क्या-क्या सुधार किया जा सकता है

हमरी सरकार जब भी बजट पेश करती है उनमें एक पैर्टन रहा है. हमारी सरकार की खासियत रही है कि वर्तमान चुनौतियों के समाधान के साथ नए युग के सुधार को आगे बढ़ाता रहा है. पीएम ने आगे कहा कि यह बजट भारत को ग्लोबल ग्रीन एनर्जी मार्केट में एक लीड खिलाड़ी के रूप में स्थापित करने में भी एक बड़ी भूमिका निभाएगा.

भारत तेजी से बढ़ रहा आगे- पीएम

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारी सरकार का रिकॉर्ड रहा है कि भारत अपने लक्ष्य को समय से पहले हासिल कर रहा है. पीएम ने आगे कहा कि पावर कैपेसिटी बिजली क्षमता में हमने 40 प्रतिशत नॉन फॉसिल फ्यूल में नौ साल आगे का लक्ष्य हासिल किया है. भारत के पास ग्रीन ग्रोथ और एनर्जी ट्रांजिशन की रणनीति के लिए तीन स्तंभ है. पहला रिन्यूएबल एनर्जी का प्रोडक्शन बढ़ाना, दूसरा अपनी अर्थव्यवस्था में फॉसिल फ्यूल का इस्तेमाल कम करना और तीसरा देश के अंदर गैस पर आधारित इकोनॉमी की तरह तेज गति से आगे बढ़ना.

अपने भाषण में पीएम ने क्या कहा

1. पीएम ने कहा कि हमरी सरकार ने जिस तरह बायो फ्यूल पर जोर दे रही है उसस निवेशकों के देश में आने की संभावना है. देश के कोने-कोने में एथनाॉल प्लांट की स्थापना के मौके को निवेशकों को नहीं छोड़ना चाहिए.

2. भारत के लोग गोबर को नालियों में बहा देते है. देश में गोबर से 10 हजार मिलियन क्यूबिक मीटर गैस के उत्पादन की संभावना है. इन ही सब कारणों से आज गोबर धन योजना देश की बायो फ्यूल रणनीति का एक अहम अंग है.

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Advertisement