वाराणसी/नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 मई को यूपी की वाराणसी लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीएम मोदी 13 मई को वाराणसी पहुंचेंगे और इस दौरान वह शाम को रोड शो करेंगे. इसके बाद 14 मई को पर्चा भरने से पहले पीएम मोदी श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में पूजा कर जीत का आशीर्वाद लेंगे.
काशी पुरोहितों ने बताया कि 14 मई को दोपहर में गंगा सप्तमी के साथ ही सर्वार्थ सिद्धि योग का मुहूर्त है. इस दिन पुष्य नक्षत्र में अच्छा संयोग बन रहा है. यही योग पीएम मोदी की जीत का संयोग बनाएंगे. बताया जा रहा है कि नामांकन के समय की गणना पर भी काशी के ज्योतिषाचार्य मंथन कर रहे हैं. मालूम हो कि वाराणसी लोकसभा सीट पर 7वें चरण में 1 जून को वोट डाले जाएंगे.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो बार से यूपी की वाराणसी सीट से सांसद हैं. पहली बार साल 2014 में उन्होंने काशी से लोकसभा चुनाव लड़ा था. इस चुनाव में उनको कुल 5 लाख 81 हजार 22 वोट हासिल हुए थे. वहीं, उनके खिलाफ चुनाव लड़ रहे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कुल 2 लाख 9 हजार 238 वोट मिले थे और वह दूसरे स्थान पर रहे थे.
Read Also:
तेलंगाना में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है. यहां एक बाइक सवार…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) और राज ठाकरे की महाराष्ट्र…
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' के प्रतियोगी पुनीत सुपरस्टार एक बार फिर…
मदरसों पर कितना खर्च किया जा रहा है और कितने मदरसे हैं। एक रिपोर्ट के…
बिहार के पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि गृह मंत्री शाह के बाबा साहेब…
मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा द्वीप जाते समय नाव पलटने से बड़ा हादसा…