संसद की रणनीति को लेकर PM मोदी की वरिष्ठ मंत्रियों संग बैठक, शाह-राजनाथ और गडकरी मौजूद

नई दिल्ली। संसद के मानसून सत्र में रणनीति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वरिष्ठ मंत्रियों के साथ बैठक कर रहे हैं. इस अहम बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, अश्विनी वैष्णव, अनुराग ठाकुर, प्रह्लाद जोशी और जेपी नड्डा मौजूद हैं. बताया जा रहा है कि संसद में पेश होने वाले अहम बिलों और मणिपुर को लेकर जारी गतिरोध पर पीएम मोदी अपने मंत्रियों से बातचीत कर रहे हैं.

मणिपुर को लेकर हंगामा जारी

बता दें कि मणिपुर हिंसा को लेकर संसद के मानसून सत्र में विपक्षी दलों का भारी हंगामा देखने को मिल रहा है. 20 जुलाई से शुरू हुए मानसून सत्र का एक भी दिन ऐसा नहीं रहा है जब दोनों सदनों की कार्यवाही सुचारू रूप से चली हो. राज्यसभा और लोकसभा दोनों सदनों में विपक्षी सांसद मणिपुर पर चर्चा की मांग को लेकर भारी हंगामा कर रहे हैं. विपक्षी दलों की मांग है कि मणिपुर मामले पर प्रधानमंत्री सदन के अंदर जवाब दें. सरकार पर दबाव बनाने के लिए विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव भी लेकर आया है, जिसपर चर्चा होनी बाकी है.

Tags

Amit Shahinkhabar newsJP Naddamonsoon session of parliamentNitin GadkariparliamentPM Modi's meeting with senior ministersRajnath Singh
विज्ञापन