Parliament Session: आज यानी मंगलवार, 2 जुलाई को संसद सत्र का सातवां दिन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सदन में राहुल गांधी के भाषण पर पलटवार कर सकते हैं। हालांकि इससे पहले वो NDA के नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं। संसद परिसर में ही NDA संसदीय दल की बैठक हो रही है। इसमें पीएम मोदी के अतिरिक्त बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, शिवराज सिंह चौहान, प्रह्लाद जोशी और रामदास अठावले सहित कई अन्य नेता मौजूद हैं।
बता दें कि पीएम आज सदन में राहुल गांधी के लगाए गए आरोपों पर जवाब दे सकते हैं। राहुल ने अपने भाषण के दौरान बीजेपी पर हिंसा कराने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जो पार्टी दिन रात हिंदू-हिंदू करती है, असल में वह हिंसा कराती है। राहुल के बयान पर पीएम मोदी, अमित शाह समेत 7 मंत्रियों ने जवाब देते हुए आपत्ति जताई। अपने 90 मिनट के भाषण में राहुल गांधी ने अभय मुद्रा, अयोध्या, अग्निवीर, मंहगाई, मणिपुर, किसान, हिंसा जैसे शब्दों का जिक्र किया।
क्या अग्निवीर को नहीं मिलता शहीद का दर्जा और पैसा? राहुल गांधी के दावे में कितनी है सच्चाई
राहुल ने भाजपा पर देश में हिंसा, नफरत और डर फैलाने का आरोप लगाया है. दावा किया कि जो लोग खुद को हिंदू कहते हैं वो असल में दिन रात हिंसा और नफरत फैलाते हैं। राहुल के इस दावे पर सत्ता पक्ष के सदस्यों ने कड़ा विरोध जताया। यहां तक कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद उठकर कहा कि पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना गंभीर विषय है। बीजेपी ने राहुल गांधी को अपने बयान पर माफी मांगने को कहा है। साथ ही लोकसभा स्पीकर से कार्रवाई की मांग की।
राहुल के वार से गुस्से में भाजपा, संसद में पहली बार अमित शाह ने स्पीकर से मांगा संरक्षण!
कोर्ट ने दिल्ली दंगों के आरोपी उमर खालिद को अंतरिम जमानत दे दी है। यह…
धार्मिक मान्यताओं और पुराणों में देवी लक्ष्मी और भगवान विष्णु का संबंध बहुत गहरा है।…
आइए जानते हैं उन प्रमुख फिल्मों के बारे में, जो 2025 में सिनेमाघरों में दस्तक…
दो कारों में सवार होकर बरेली की 6 लड़कियां बहेड़ी के एचपी पेट्रोल पंप पर…
देश के सर्राफा बाजार में आज सोने की कीमतों में गिरावट आई है; 24 कैरेट…
शल मीडिया पर हर दिन कुछ नया और मजेदार वायरल होता रहता है। हाल ही…