नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा से ठीक पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को पत्र लिखा है। इस पत्र की शुरुआत प्रधानमंत्री मोदी ने ‘मेरे प्रिय परिवारजन…’ से की है। पीएम मोदी ने आगे लिखा कि आपका और हमारा साथ अब एक दशक पूरा करने जा रहा है। उन्होंने कहा कि मेरे 140 करोड़ परिवारजनों के साथ विश्वास, सहयोग और समर्थन से जुड़ा ये मजबूत रिश्ता मेरे लिए कितना विशेष है, इसे शब्दों में व्यक्त कर पाना कठिन है।
उन्होंने आगे लिखा कि मेरे परिवारजनों के जीवन में आया सकारात्मक बदलाव ही बीते 10 सालों में हमारी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि और सबसे बड़ी पूंजी है। अपनी हर नीति, हर फैसले के जरिए गरीबों, किसानों, युवाओं और महिलाओं के जीवन स्तर को सुधारने तथा उनको सशक्त बनाने के लिए कृतसंकल्पित सरकार ने जो ईमानदार प्रयास किए हैं, उसके सार्थक परिणाम हमारे सामने हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने पत्र में अपनी सरकार के दौरान किए गए कामों का जिक्र किया। उन्होंने लिखा कि ‘पीएम आवास योजना के जरिए पक्के मकान, सभी के लिए बिजली, पानी, गैस की समुचित व्यवस्था, आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज की व्यवस्था, किसान भाई-बहनों को आर्थिक मदद, मातृ वंदना योजना के माध्यम से माताओं-बहनों को सहायता जैसी अनेक कोशिश सिर्फ और सिर्फ इसलिए फलीभूत हो पाए हैं, क्योंकि आपका भरोसा, आपका विश्वास हमारे साथ था।
यह भी पढ़ें-
आज होगा लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, जानें कितने चरणों में होगा चुनाव
लंबे अरसे के बाद अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने एक साथ मंच साझा किया…
चीन ने भूटान की ज़मीन पर 22 गांव और बस्तियां बसाई हैं। यहां करीब 2,284…
हिंदू महिलाओं और बुर्का पहने एक मुस्लिम महिला के बीच विवाद हो गया, जो बाद…
प्रियंका एक देश, एक चुनाव बिल की समीक्षा के लिए बनने वाली जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी…
बांग्लादेश अब हिंदुओं और अल्पसंख्यकों के खिलाफ़ हो रही हिंसा की आग महसूस कर रहा…
कानपुर में बीच सड़क पर एक महिला की पिटाई का मामला सामने आया है. बताया…