नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को गुजराती भाषा में एक पत्र लिखा है. जिसमें प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री पटेल की विकास कार्यो को लेकर किए गए फैसले की तारीफ की है. इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने अपने गुजरात यात्रा के दौरान मिले जनता के प्यार के लिए आभार भी व्यक्त किया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने पत्र में लिखा कि गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) ने अपने 200 दिनों के कार्यकाल में गरीबों के कल्याण और राज्य के विकास के लिए कई ऐसे निर्णय लिए है, जो उनके प्रभावशाली नेतृत्व और दूरदर्शी दृष्टिकोण को दिखाता है।
प्रधानमंत्री ने अपने गुजरात दौरे में लोगों से मिले प्यार और स्नेह के लिए आभार जताया है. प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने पत्र में लिखा कि गुजरात दौरे से वापस आने के बाद मैं मुख्यमंत्री पटेल के माध्यम से गुजरात के लोगो के लिए एक पत्र लिखने की सोच रहा था. जिन्होंने मेरे लिए इतना प्यार और स्नेह दिखाया है. उन्होंने इसके लिए गुजरात की जनता का धन्यवाद किया।
पत्र में प्रधानमंत्री ने चार विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत का जिक्र करते हुए लिखा है कि देश की जनता ने भाजपा में अपना भरोसा स्थापित कर लिया है. इसीलिए अब हमारा कर्तव्य है कि हम उनके भरोसे को बनाए रखे. प्रधानमंत्री ने पत्र में कोरोना प्रबंधन के लिए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की तारीफ की है।
बता दे कि बीते पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में चार में भाजपा की जीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी 11 और 12 मार्च को गुजरात दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने अहमदाबाद में एक रोड शो भी किया था. इसके बाद वो अपनी मां से भी मिलने गए थे।
नई दिल्ली: शास्त्रों के मुताबिक कुछ ऐसी बातें सुहागिन महिलाओं के लिए बताई गई हैं,…
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से जोड़ने के लिए देश का पहला…
उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना (यूबीटी) ने कांग्रेस को दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा…
आम आदमी पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जगतगुरु रामानुजाचार्य, स्वामी योगेश्वर महाराज, स्वामी अवधेश महाराज,…
आपने हमेशा अपने घर में बड़े-बुजुर्गों को ये कहते सुना होगा की कभी भी निर्वस्त्र…
नियमित रूप से खाली पेट एक सेब का सेवन करने से कई बीमारियां दूर हो…