नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव की तारीखों की घोषणा हो चुकी है। ऐसे में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान सियासी तैयारियों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई मुद्दों पर बातचीत की। भाजपा और अपनी खुद की राजनीतिक तैयारियों को लेकर एक सवाल के जवाब में पीएम मोदी ने […]
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव की तारीखों की घोषणा हो चुकी है। ऐसे में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान सियासी तैयारियों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई मुद्दों पर बातचीत की। भाजपा और अपनी खुद की राजनीतिक तैयारियों को लेकर एक सवाल के जवाब में पीएम मोदी ने कहा कि उनकी नजरें 2047 पर हैं। बकौल पीएम मोदी आज देश का मूड भारत को विकसित भारत बनाने का है। उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में हमने शासन का नया मॉडल विकसित किया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनके कार्यकाल में सरकार ने उन क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित किया जिन्हें पहले बहुत कम प्राथमिकता दी जाती थी।
वहीं लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि आज सबसे बड़े लोकतांत्रिक उत्सव को मनाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस समय पूरी दुनिया अनिश्चितताओं का सामना कर रही है, लेकिन भारत तेज गति से विकास करता रहेगा। पीएम ने कहा कि देश का मूड भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों से जुड़ने का है। पीएम मोदी ने कहा कि सम्मेलनों में लोग उनसे हेडलाइन की उम्मीदें करते हैं, लेकिन वे सुर्खियों के लिए नहीं डेडलाइन के साथ काम करते हैं।
पीएम नरेंद्र मोदी के अनुसार, देश के पूर्वोत्तर क्षेत्र को 2014 से पहले की सरकारों द्वारा उपेक्षित रखा गया। जिसके बाद उनके कार्यकाल में सरकार ने पूर्वोतर को प्राथमिकता दी। उन्होंने कहा कि 2014 के बाद पूर्वोत्तर क्षेत्र प्राथमिकताओं की सूची में ऊपर आया। 2014 के बाद हमने फैसला किया कि हमारे मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी न सिर्फ जिला मुख्यालयों बल्कि आंतरिक हिस्सों का भी दौरा करेंगे। यही नहीं पीएम मोदी ने दावा करते हुए कहा, हमारे केंद्रीय मंत्रियों ने 680 बार पूर्वोत्तर क्षेत्र का दौरा किया है। मैं अकेले पूर्वोत्तर में सबसे अधिक बार गया हूं। बकौल पीएम उन्होंने पिछले तमाम प्रधानमंत्रियों की संयुक्त यात्राओं से भी अधिक यात्रा की है।
पीएम मोदी ने आगे कहा, हमने मानसिकता बदल दी हैं। जिन्हें भारत के आखिरी गांव कहा जाता था, अब उन्हें पहला गांव कहना शुरू कर दिया गया है। मेरे 17 कैबिनेट मंत्रियों ने उन इलाकों का दौरा किया और पूरी रात वहां गुजारी।
इतना ही नहीं, पूर्वोत्तर भारत को लेकर अपनी सरकार की नीति के अलावा प्रधानमंत्री ने अपने प्रतिद्वंद्वियों पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा, मैं ‘राष्ट्र प्रथम से प्रेरित हूं। कुछ लोग ‘परिवार प्रथम से प्रेरित हैं। पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा नीत एनडीए को स्पष्ट बहुमत मिलने पर भरोसा भी जताया। साथ ही सत्ता बरकरार रहने का भी भरोसा जताते हुए कहा कि लोग अगले पांच साल में निर्णायक नीतियां और फैसले होते हुए देखेंगे।