मुंबई: पीएम नरेंद्र मोदी आज शुक्रवार (19 मई) को 3 देशों के 6 दिवसीय दौरे पर रवाना होंगे। इस बीच वह 3 शिखर सम्मेलनों में शामिल होंगे और 40 से अधिक कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे। प्रधानमंत्री 3 देशों में 4 दिन बिताएंगे, इस दौरान विश्वभर के 24 से अधिक देशों के नेताओं से मिलेंगे। बताया जा रहा है कि दौरे के पहले चरण में 19 से 21 मई के दौरान जी-7 देशों के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने जापान जाएंगे।
दूसरे चरण में प्रधानमंत्री मोदी 21 मई को पोर्ट मोरेस्बी, पापुआ न्यू गिनी पहुंचेंगे। जहां पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री जेम्स मारपे के साथ संयुक्त रूप से भारत-प्रशांत द्वीप सहयोग फोरम (एफआईपीआईसी) के तीसरे शिखर सम्मेलन की मेजबानी भी करेंगे। इतना ही नहीं पीएम मोदी तीसरे और आखिरी चरण में ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष एंथनी अल्बनीस के साथ द्विपक्षीय बैठक के लिए 22 मई से 24 मई तक सिडनी में होंगे। इसके अलावा यात्रा आखिरी पड़ाव पर पीएम मोदी ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष के साथ सिडनी में हजारों प्रवासी भारतीयों को संबोधित करेंगे। बताया जा रहा है कि सांस्कृतिक, व्यावसायिक और प्रवासी भारतीयों से संबंधित मुद्दों के लिहाज से उनकी यह यात्रा काफी जरूरी है।
जानकारी के मुताबिक जापान में भारत के राजदूत सिबी जॉर्ज ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार हिरोशिमा जाएंगे। जी-7 सम्मेलन से इतर वह जापानी पीएम फुमियो किशिदा के साथ द्विपक्षीय मसलों पर चर्चा भी करेंगे। इतना ही नहीं जापान के पीएम ने जी-7 सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को व्यक्तिगत रूप से आमंत्रित किया है।
सोनिया से बातचीत के बाद डिप्टी CM बनने के लिए तैयार हुए डीके शिवकुमार, कहा- पार्टी हित….
कर्नाटक: आज शाम बेंगलुरु में कांग्रेस विधायक दल की बैठक, CM के लिए सिद्धारमैया के नाम पर लगेगी मुहर
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…