नरेंद्र मोदी ने अपना पहला पॉडकास्ट रिकॉर्ड कर लिया है। अब जानना ये दिलचस्प है कि आखिर किसके साथ नरेंद्र मोदी ने अपना पॉडकास्ट रिकॉर्ड करवाया ?
नई दिल्ली : ज़ोरोधा के सह-संस्थापक निखिल कामथ ने अपने पॉडकास्ट के आने वाले छठवां एपिसोड का एक टीजर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस एपिसोड में गेस्ट के तौर पर नजर आए है।
टीजर में देखा जा सकता है कि निखिल कामथ ने नरेंद्र मोदी से कहा कि वे बहुत नर्वस फील कर रहे है उनके सामने। इस बात पर हसंते हुए मोदी जवाब देते है कि ये मेरा पहला पॉडकास्ट है पता नहीं कैसे जाएगा….आपके दर्शको तक। वीडियो में निखिल कामथ PM मोदी से माफी मागंते नजर आ रहे हैं। उन्होंने माफी मांगते हुए कहा कि मुझे माफ कीजिए मेरी हिंदी सही नहीं है….. मोदी ने ठहाके मरते हुए कहा कि हम दोनों की ऐसे ही चलेगी !!
हंसी मजाक का सिलसिला आगे बढ़ता है और निखिल कामथ ने मोदी से सवाल भी किया। इनका सावला ये है कि अगर किसी युवा को राजनीति में आना है तो उसमे क्या टैलेंट होना चाहिए ? इस सवाल का जवाब गंभीरता से देते हुए PM मोदी ने कहा कि राजनीति में निरंतर अच्छे लोग आते रहना चाहिए। राजनीति में युवा मिशन ले कर आएं….ना की ऐम्बिशन। जब में मुख्यमंत्री बना तब मेरा एक भाषण था में सलूशन कहा था… गलतियां सबसे होती है मुझसे भी हुई, मैं भी मनुष्य हूं, देवता थोड़े ही हूं। निखिल कामथ ने कहा की आज पूरी दुनिया वॉर की ओर जा रही है, क्या हमें इन बातों की चिंता होनी चाहिए ? इस सवाल पर गर्मजोशी से जबाव देते हुए PM ने कहा कि इस क्राइसिस के समय में हम ने लगातार कहा है कि “हम न्यूट्रल नहीं हैं” मैं शांति के पक्ष में हूं।
People with The Prime Minister Shri Narendra Modi | Ep 6 Trailer@narendramodi pic.twitter.com/Vm3IXKPiDR
— Nikhil Kamath (@nikhilkamathcio) January 9, 2025
पॉलिटिक्स इज अ डर्टी प्लेस -निखिल कामथ
निखिल कामथ ने PM से पूछा कि आप दूसरा प्रधानमंत्री कार्यकाल पहले कार्यकाल से क्या लगा रहा है? इस पर PM मोदी ने कहा कि मेरे पहले कार्यकाल में लोगों ने मुझे समझने की कोशिश की और मैंने भी दिल्ली को समझने की कोशिस किया करता था।
टीजर के आखिरी सवाल में निखिल कामथ ने PM से पूछा कि दक्षिण भारत में सामन्य वर्ग में जन्मे बच्चे को ये कहा जाता है कि पॉलिटिक्स इज अ डर्टी प्लेस और ये समय-समय पर हमारे दिमाक में बैठ गया हैं, और अब इसे बदलना बहुत ही मुश्किल है तो ऐसे लोगो के लिए आप क्या कहेंगे ? इस बार PM मोदी ने कहा कि अगर आप जो कह हो, वही होता तो…आज आप यहाँ नहीं होते।
यह भी पढ़ें :-
जनवरी में आयोजन होगा भारतीय फिल्म महोत्सव जर्मनी, इन फिल्मों की होगी स्क्रीनिंग
रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ की तैयारियां शुरू, कई बड़ी हस्तियों को भेजा न्यौता