नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय अपने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं जहां सोमवार की शाम वह सिडनी पहुंचे थे. इस दौरान उनका जोरदार स्वागत किया गया जहां मंगलवार यानी आज प्रधानमंत्री सिडनी में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल हुए जो उनके स्वागत के लिए आयोजित किया गया था. सिडनी के इसी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीयों को संबोधित करते हुए बड़ा ऐलान किया है. ब्रिस्बेन में भारत का काउंसलेट खोला जाएगा जिसका ऐलान खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिडनी से किया है.
दरअसल पीएम मोदी सिडनी में आयोजित एक सामुदायिक कार्यक्रम में शामिल होने कुडोस बैंक एरिना स्टेडियम पहुंचे हैं. सामुदायिक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री भारतीयों के नाम संबोधन दे रहे हैं. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि एक समय था जब कहा जाता था कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के संबंध 3C(कॉमनवेल्थ, क्रिकेट, करी) पर आधारित हैं. इसके बाद कहा गया कि भारत और ऑस्ट्रेलिया का संबंध 3D(डेमोक्रेसी, डायसपोरा, दोस्ती) पर निर्भर करता है. कुछ लोगों ने ये भी कहा कि दोनों देशों का संबंध 3E(एनर्जी, इकोनॉमी, एजुकेशन) पर आधारित है.
अलग अलग समय में ये बातें सही भी रही हैं लेकिन भारत-ऑस्ट्रेलिया के ऐतिहासिक संबंधों का विस्तार इससे कई ज़्यादा है. दोनों देशों के बीच के संबंधों का विस्तार आपसी विश्वास और आपसी सम्मान है.
पीएम मोदी ने आगे कहा कि बीते साल जब महान क्रिकेटर शेन वार्न का निधन हुआ तो उस समय कोटि-कोटि भारतीयों ने भी ऑस्ट्रेलिया के साथ शोक मनाया था. ये एहसास उस तरह का था जैसे हमने कोई अपना खो दिया…आप सभी का एक सपना भी रहा है कि भारत एक विकसित देश बने जो मेरे दिल में भी है. सामुदायिक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने आगे कहा , “मैं जब 2014 में यहां आया था, तो मैंने आपसे वादा किया था कि आपको 28 साल तक भारतीय प्रधानमंत्री के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा। मैं यहां इसलिए हूं, सिडनी में एक बार फिर.”
कर्नाटक ने बीजेपी के भ्रष्टाचार को हरा दिया… सिद्धारमैया के शपथ समारोह में बोले राहुल गांधी
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…