नई दिल्ली: पीएम मोदी ने अभिधम्म दिवस के मौके पर दिल्ली के विज्ञान भवन में बौद्ध भिक्षुओं को संबोधित किया. अंतरराष्ट्रीय अभिधम्म दिवस को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बुद्ध बोध भी है और बुद्ध शोध भी है. उन्होंने दुनिया के अलग-अलग क्षेत्रों में हो रहे जंग को शांत करने का मंत्र दिया.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा मैं विश्वास के साथ कहता हूं कि पूरी दुनिया को युद्ध में नहीं बल्कि बुद्ध में समाधान मिलेगा. आज अभिधम्म दिवस के मौके पर मैं पूरी दुनिया से अपील करता हूं कि बुद्ध से सीखें और युद्ध को खत्म करें, शांति के मार्ग पर चले क्योंकि बुद्ध कहते हैं शांति से बड़ा कोई सुख नहीं है.
उन्होंने आगे कहा ये मेरा सौभाग्य है कि मेरे जन्म के समय से भगवान बुद्ध से जुड़ने की जो यात्रा शुरू हुई. वह निरंतर जारी है. मेरा जन्म गुजरात के वडनगर में हुआ है. वह कभी बौद्ध धर्म का प्रमुख केंद्र था. पिछले 10 सालों में मुझे भारत के ऐतिहासिक बौद्ध स्थलों से लेकर दुनिया के विभिन्न देशों में, नेपाल में भगवान बुद्ध की जन्मस्थली के दर्शन से लेकर मंगोलिया में उनकी प्रतिमा के अनावरण तक, अनेक आयोजनों में शामिल होने का मौका मिला है.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पाली को शास्त्रीय भाषा के रूप में मान्यता देना भगवान बुद्ध की महान विरासत का सम्मान है. इस साल अभिधम्म दिवस के आयोजन के साथ ये ऐतिहासिक उपलब्धि जुड़ी है. भगवान बुद्ध के अभिधम्म, उनकी शिक्षाएं, उनकी वाणी जिस पाली भाषा में विरासत के तौर पर विश्व को मिली है. भारत सरकार ने इस महीने उस पाली भाषा को शास्त्रीय भाषा का दर्जा दिया है.
ये भी पढ़े:
फडणवीस-उद्धव की मुलाकात पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की प्रतिक्रिया आ गई है। शिंदे ने…
मल्लिकार्जुन खड़गे ने अमित शाह पर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया…
कोर्ट ने कहा कि अगर कोई हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़का 'लिव इन रिलेशनशिप' में…
ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में दो बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद एक…
दिल्ली सरकार संजीवनी योजना के नाम पर बुजुर्गों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस देने का ऐलान…
गाजियाबाद के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंदर एक लड़की ने अपने ऊपर केरोसिन ऑयल…