Inkhabar logo
Google News
White House में पीएम मोदी का संबोधन- अमेरिकी संसद में बोलना सम्मान की बात

White House में पीएम मोदी का संबोधन- अमेरिकी संसद में बोलना सम्मान की बात

नई दिल्ली. वाशिंगटन डीसी स्थित व्हाइट हाउस में भारतीय अमेरिकी लोगों को संबोधित किया है. उन्होंने इस दौरान कहा है कि अमेरिकी संसद में बोलना काफी सम्मान की बात है.

भारत-अमेरिका पूरे विश्व का सामर्थ्य बढ़ाने में सक्षम

पीएम मोदी ने व्हाइट हाउस को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘ कोरोनाकाल के बाद से दुनिया एक नए रूप में सामने आ रही है. अस काल में अमेरिका और भारत पूरे विश्व के सामर्थ्य को बढ़ाने में सक्षम होंगे. दोनों ही देश एक साथ मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन और मैं दोनों देशों के संबंध और अन्य क्षेत्रिय-वैश्विक मुद्दों पर विस्तार से बात करेंगे. मुझे पूरी उम्मीद है कि हमारी बातचीत काफी सकारात्मक और उपयोगी होगी. ‘

अमेरिकी झंडा और तिरंगा नई उंचाइयों को छूते रहे

पीएम मोदी ने आगे कहा कि, ‘मुझे अमेरिकी संसद में दूसरी बार बोलने का मौका मिला है. अमरेकी संसद में बोलना बहुत ही सम्मान की बात है और मैं इसका बहुत आभारी हूं. अमेरिकी झंडा और भारत का तिरंगा हमेशा नई उंचाइयों को छूते रहें.’ अपने भाषण को समाप्त करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, ‘जय हिंद, गॉड ब्लेस अमेरिका’

Tags

liveLive Newsmodimodi bidenmodi livemodi to land in white housemodi us visitmodi us visit 2023modi white house visitnarendra modiPM modiPM Modi Speechpm modi speech todaypm modi state visitpm modi to visit to uspm modi us state visitpm modi us visitpm modi us visit in junepm modi usa visitpm modi visit americapm modi visit to americapm modi visit to usapm narendra modipm narendra modi us visitwhite housewhite house modi
विज्ञापन