नई दिल्ली: जापान, पापुआ न्यू गिनी और ऑस्ट्रेलिया की यात्रा के बाद आज गुरुवार (25 मई) सुबह दिल्ली लौटे पीएम नरेंद्र मोदी का पालम हवाई अड्डे पर भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने एयरपोर्ट के पास उनका शानदार स्वागत करने पहुंचे बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान पीएम ने कहा कि आज यहां जो लोग उपस्थित हैं वो मोदी जी को प्यार करने वाले लोग नहीं हैं, ये मां भारती को प्यार करने वाले लोग हैं। उन्होंने कहा कि ये हिंदुस्तान को प्यार करने वाले लोग हैं। वहीं हिंदुस्तान का नाम रोशन होता है तो 140 करोड़ भारतीयों का जज्बा नई ऊंचाइयों को छू लेता है।
पीएम मोदी ने आगे कहा कि मैं दुनिया के देशों में जाकर दुनिया के महापुरुषों से मिलकर हिंदुस्तान के सामर्थ्य की बात करता हूं,.. हिंदुस्तान की युवाओं के टैलेंट की चर्चा करता हूं और साथ ही अवसर मिलने पर देश के युवा कैसा पराक्रम करके दिखलाते हैं..ये मैं दुनिया में जाकर बतलाता हूं। पीएम मोदी ने कहा, इस यात्रा के दौरान जितना वक्त मुझे उपलब्ध था, उसका पल-पल मैंने देश की बात करने में, देश की भलाई के लिए फैसला लेने में अपना वक्त पूरी तरह से उपयोग किया।
– संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि जब मैं यह कहता हूं कि हमारे तीर्थ क्षेत्रों पर हमले स्वीकार नहीं हैं तो दुनिया भी मेरे साथ दिखती है।
– इस दौरान पीएम ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया..आज भारत को अपना मानता है, देश को सम्मान से देखता है और वो भारत के भविष्य के साथ अपना भविष्य जोड़ कर देखता है।
– पीएम ने लोगो को संबोधित करते समय कहा कि साथियों आपको जान कर खुशी होगी कि भारतीय समुदाय के कार्यक्रम में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री का आना हम सभी के लिए गौरव की तो बात है ही, लेकिन इतना ही नहीं, उस समारोह में पूर्व पीएम भी थे..विपक्ष के सांसद थे, सत्ता पक्ष के सांसद थे.. सब के सब मिलजुल कर भारतीय समुदाय के इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे। उन्होंने आगे कहा कि ये यश मोदी का नहीं है, हिंदुस्तान के पुरुषार्थ का है..140 करोड़ हिन्दुस्तानियों के जज्बे का है।
नए संसद भवन का बहिष्कार करेंगी 19 विपक्षी पार्टियां, जारी किया संयुक्त बयान
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…
स्विट्जरलैंड के एक चर्च में घुसकर एक अफगान नागरिक ने हंगामा मचा दिया है। 17…
रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर दूसरे चरण में कल 38 सीटों पर वोटिंग है।…