नई दिल्ली: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत के बाद, प्रदेश में महायुति की सरकार एक बार फिर बनने जा रही है। वहीं उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों में हुए उपचुनावों में भी बीजेपी और एनडीए का प्रदर्शन शानदार रहा है। इसके बाद दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया, जहां वे कार्यकर्ताओं को संबोधित करते नज़र आएं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर कहा कि हम ऐतिहासिक महाविजय का उत्सव मना रहे हैं। उन्होंने महाराष्ट्र में विकासवाद, सुशासन और सामाजिक न्याय की जीत को माना और कहा कि झूठ, छल और फरेब की हार हुई है। आगे पीएम मोदी ने कहा, यह जीत छत्रपति शिवाजी महाराज, बाबा साहेब आंबेडकर और बाला साहेब ठाकरे की पावन धरती की जीत है। उन्होंने यह भी कहा कि पिछले 50 सालों में यह सबसे बड़ी जीत है।
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि एनडीए का समर्थन यूपी, उत्तराखंड, राजस्थान, असम, एमपी और बिहार में बढ़ा है, जो यह दिखाता है कि देश केवल विकास चाहता है। उन्होंने झारखंड की जनता का भी धन्यवाद किया और कहा कि वहां विकास कार्यों को तेज किया जाएगा। इसके साथ ही बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी कार्यकर्ताओं और जनता का धन्यवाद किया है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की जनता ने उद्धव ठाकरे की सत्तालोलुपता को सबक सिखाया और महाविकास अघाड़ी को स्पष्ट संदेश दिया है। नड्डा ने यह भी कहा कि झारखंड में बीजेपी विपक्ष की रचनात्मक भूमिका निभाएगी।
ये भी पढ़ें: अडानी के साथ मिलकर खतरनाक खेल रहे मोदी! राहुल ने जनता को चेताया- आंखें खोलो वरना…
तिरुवनंतपुरम। मलयालम सिनेमा के प्रसिद्ध लेखक वासुदेवन नायर का निधन हो गया है। उन्होंने 91…
वैसे तो क्रिसमस ईसाइयों का त्योहार है लेकिन इसके जश्न में दुनियाभर के कई धर्मों…
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि वैसे खंभों पर तार ‘बिछाया’ नहीं…
रुद्राक्ष बाबा के नाम से मशहूर शिव योगी मौनी महाराज ने हवा में त्रिशूल लहराते…
माकन ने कहा कि आज दिल्ली में पार्टी की जो हालत है और हम यहां…
शिक्षा मंत्रालय ने 5वीं और 8वीं कक्षा के छात्रों को लेकर नियमों में बदलाव किया…