पीएम मोदी का 6G वाला ऐलान, जानिये कब होगी लॉन्चिंग

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 6G टेक्नोलॉजी को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है। पीएम मोदी के मुताबिक, इस दशक के आखिरी यानी साल 2030 तक भारत में 6G टेक्नोलॉजी लॉन्च हो जाएगी। पीएम मोदी की मानें तो, 6G पर टास्ट फोक्स बेहद उम्दा तरीके से काम कर रही है. आपको बता दें, मौजूदा […]

Advertisement
पीएम मोदी का 6G वाला ऐलान, जानिये कब होगी लॉन्चिंग

Amisha Singh

  • May 17, 2022 3:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 6G टेक्नोलॉजी को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है। पीएम मोदी के मुताबिक, इस दशक के आखिरी यानी साल 2030 तक भारत में 6G टेक्नोलॉजी लॉन्च हो जाएगी। पीएम मोदी की मानें तो, 6G पर टास्ट फोक्स बेहद उम्दा तरीके से काम कर रही है.

आपको बता दें, मौजूदा समय में भारत में 4G सर्विस जारी है। इसके साथ ही इस साल के आखिरी तक 5G सर्विस के लॉन्च होने की संभावना बताई जा रही है। पीएम मोदी ने फास्ट कनेक्टिविटी के अपने दावे को पूरा करने के साथ ही 6G टेक्नोलॉजी को विकसित करने का काम शुरू कर दिया है।

पीएम मोदी ने बताया कि भारत के विकास में 5G और 6G टेक्नोलॉजी व फास्ट कनेक्टिविटी अहम रोल अदा करने जा रही है। पीएम मोदी ने 5G की टेक्नोलॉजी पर जोर देते हुए कहा कि 5G टेक्नोलॉजी से भारत की अर्थव्यवस्था को करीब 450 बिलियन डॉलर का लाभ होगा। TRAI (टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया) की सिल्वर जुबली के समारोह में पीएम मोदी ने कहा कि 5G टेक्नोलॉजी भारत में सिर्फ इंटरनेट की स्पीड को बढ़ाने में ही कारगर नहीं होगी, साथ ही देश में विकास व रोजगार को बढ़ाने में भी मदद करेगी।

पीएम मोदी ने भारत में 5G टेस्ट बेड को लॉन्च किया है। इसे IIT मद्रास समेत कुल 8 मल्टी इंस्टीट्यूट की साझेदारी में बनाया गया है। पीएम मोदी ने बताया कि 5G टेस्ट बेड के आत्म निर्भर भारत की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। गौरतलब है कि 5G टेक्नोलॉजी की मदद से भारत में कई सकरात्मक बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इससे भारत के टेलिकॉम सेक्टर ही नहीं बल्कि हर सेक्टर जैसे कृषि, स्वास्थय और समाचार, शिक्षा के कदम में भी काफी बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल

Advertisement