नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को द्वारका के समुद्र में डुबकी लगाकर प्रार्थना की। बता दें कि उन्होंने समुद्र में उस जगह डुबकी लगाई, जहां पर जलमग्न द्वारका शहर है। उन्होंने इसकी तस्वीरें साझा करते हुए लिखा कि पानी में डूबी द्वारिका नगरी में प्रार्थना करना बहुत ही दिव्य अनुभव था। उन्होंने कहा कि […]
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को द्वारका के समुद्र में डुबकी लगाकर प्रार्थना की। बता दें कि उन्होंने समुद्र में उस जगह डुबकी लगाई, जहां पर जलमग्न द्वारका शहर है। उन्होंने इसकी तस्वीरें साझा करते हुए लिखा कि पानी में डूबी द्वारिका नगरी में प्रार्थना करना बहुत ही दिव्य अनुभव था। उन्होंने कहा कि मुझे आध्यात्मिक वैभव और शाश्वत भक्ति के एक प्राचीन युग से जुड़ाव महसूस हुआ। पीएम मोदी ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण हम सभी को आशीर्वाद दें। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने समुद्र में मोर के पंख भी अर्पित किए।
PM मोदी ने द्वारका में की पूजा, समुद्र में लगाई डुबकी. #PMModi #latest #dwarka #InKhabar pic.twitter.com/xhy1Uo1cIg
— InKhabar (@Inkhabar) February 25, 2024
इससे पहले पीएम मोदी ने गुजरात के पहले अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) का उद्घाटन भी किया है। यह एम्स राजकोट में है। इसके साथ ही पीएम मोदी उत्तर प्रदेश के रायबरेली, पंजाब के बठिंडा, पश्चिम बंगाल के कल्याणी और आंध्र प्रदेश के मंगलागिरी में चार अन्य एम्स को भी समर्पित किया।
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओखा मुख्य भूमि तथा बेयट द्वारका को जोड़ने वाले करीब 2.32 किमी लंबे देश के सबसे लंबे केबल-आधारित पुल सुदर्शन सेतु का उद्घाटन किया।