Inkhabar logo
Google News
पीएम मोदी ने देशवासियों को दी छठ की शुभकामनाएं, बोले- छठी मइया की कृपा से…

पीएम मोदी ने देशवासियों को दी छठ की शुभकामनाएं, बोले- छठी मइया की कृपा से…

नई दिल्ली: पीएम मोदी ने देश के लोगों को छठ पर्व के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं दीं. छठ पर्व पर सूर्य देवता की पूजा की जाती है. पीएम मोदी ने एक्स पर पर पोस्ट किया महापर्व छठ में आज नहाय-खाय के पवित्र अवसर पर सभी देशवासियों को मेरी शुभकामनाएं. विशेष रूप से सभी व्रतियों को मेरा अभिनंदन. छठी मइया की कृपा से आप सबका अनुष्ठान सफलतापूर्वक संपन्न हो यही मेरी कामना है.

महापर्व छठ में आज नहाय-खाय के पवित्र अवसर पर सभी देशवासियों को मेरी शुभकामनाएं। विशेष रूप से सभी व्रतियों को मेरा अभिनंदन। छठी मइया की कृपा से आप सबका अनुष्ठान सफलतापूर्वक संपन्न हो, यही कामना है।

— Narendra Modi (@narendramodi) November 5, 2024

इन राज्यों में छठ की धूम

बता दें कि बिहार समेत देश के करीब सभी राज्यों खासकर यूपी के पूर्वांचल, बंगाल झारखंड,और दिल्ली में छठ की धूम है. छठ महापर्व के अवसर पर जहां बिहार सरकार ने 4 दिनों तो वहीं, दिल्ली और यूपी की सरकार ने एक-एक दिन की छुट्टी का ऐलान किया है. वहीं बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने छठ की तैयारियों का जायजा ले रही हैं.सीएम ने किसी भी तरह की अनहोनी होने पर तुरंत राहत कार्य करने का निर्देश दिया है.

36 घंटे का कठिन व्रत

 

मंगलवार को नहाय खाय के साथ छठ पूजा की शुरूआत हो गई है. 7 नवंबर को व्रती महिलाएं डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देती है. छठ पूजा का त्योहार चार दिनों तक चलता पर्व है. इसका समापन 8 नवंबर को उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के बाद हो जाएगा. पहले दिन व्रती महिलाएं सुबह स्नान कर एक समय का भोजन करती हैं.6 नवंबर को छठ पर्व का दूसरा दिन होता है. इसे खरना कहा जाता है. छठ पर्व में महिलाएं 36 घंटे का कठिन व्रत रखती है.

ये भी पढ़े:छठ गीत गाने वालीं शारदा सिन्हा की हालत नाजुक, PM मोदी ने फ़ोन कर बेटे अंशुमान से की बात

Tags

Chhath FestivalChhath festival celebrated in these statesnarender modiPM modi
विज्ञापन