राहुल को कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने को लेकर महाराष्ट्र कांग्रेस सचिव शहजाद पूनावाला ने विरोध किया था जिसके बाद उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया गया.
नई दिल्ली. राहुल गांधी को आज कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी है. पीएम मोदी ने ट्विटर पर लिखा की ‘कांग्रेस का अध्यक्ष चुने जाने पर मैं राहुल गांधी को बधाई देता हूं. उनके सफल कार्यकाल के लिए मेरी शुभकामनाएं.’ राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए 4 दिसंबर को नामांकन भरा था और अब 16 दिसंबर उन्हें प्रमाण पत्र सौंरप दिया जाएगा. बता दें कि सोनिया गांधी पिछले 19 साल से पार्टी के अध्यक्ष पद पर आसीन रहीं. वे साल 1998 से कांग्रेस की कमान संभाले हुई हैं. ऐसे में अब उनके कार्यकाल के समाप्त के बाद राहुल को ये जिम्मेदारी दी गई है. कांग्रेस में इस पद को संभालने को तैयार राहुल नेहरू और गांधी के परिवार की पांचवीं पीढ़ी के नेता हैं. शरुआत में आजादी से पहले मोतीलाल नेहरू ने इस पद को संभाला था.
गौरतलब है कि राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने से नाराज महाराष्ट्र कांग्रेस के सचिव शहजाद पूनावाला ने पार्टी से बगावत कर दी थी. जिसके बाद हाल ही में पूनावाला को पार्टी से निलंबित कर दिया गया. लेकिन इसके बाद भी शहजाद थमें नहीं हैं और उन्होंने राहुल को अध्यक्ष बनाए जाने के विरोध में ट्विटर पर एक वीडियो के जरिए ‘वंशवाद मुक्त कांग्रेस’ के कार्यकर्ताओं द्वारा अकबर रोड से लेकर अमेठी तक आंदोलन करने की बात कह दी है.
गौरतलब है कि इन दिनों गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के प्रचार के दौरान राहुल गांधी लगातार भाजपा और पीएम मोदी पर हमलावर हैं. 9 दिसंबर को गुजरात में पहले चरण के मतदान हो चुके हैं और 14 दिसंबर को दूसरे चरण के मतदान होने हैं. इस चुनाव के नतीजे 18 दिसंबर को जारी किए जाएंगे.
कांग्रेस में आज से राहुल राज, निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए राहुल गांधी
राहुल गांधी बोले, चुनाव गुजरात का है लेकिन मोदी जी ने जापान-पाकिस्तान लगा रखा है