September 28, 2024
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • PM Modi: 1 अगस्त को पुणे जाएंगे पीएम मोदी, विकास परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास
PM Modi: 1 अगस्त को पुणे जाएंगे पीएम मोदी, विकास परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

PM Modi: 1 अगस्त को पुणे जाएंगे पीएम मोदी, विकास परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

  • WRITTEN BY: Vikas Rana
  • LAST UPDATED : July 30, 2023, 4:21 pm IST

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 अगस्त को पुणे के दौरे पर जाएंगे। इस दौरान पीएम पुणे मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के अलावा विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्धाटन और शिलन्यास भी करेंगे।

पीएम के दौरे को लेकर प्रधानमंत्री ऑफिस ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुणे मेट्रो के पहले चरण के बन चुके दो गलियारों को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित 1280 से अधिक मकान और पुणे नगर निगम द्वारा निर्मित 2650 से अधिक पीएमएवाई घरों की चाबी लोगों को दी जाएगी। वहीं पीसीएमसी द्वारा निर्मित किए जाने वाले लगभग 1190 पीएमएवाई घरों और पुणे महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण द्वारा निर्मित 6400 से अधिक घरों की आधारशिला भी प्रधानमंत्री रखेंगे।

लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार से किया जाएगा सम्मानित

इस दौरान पीएम मोदी को लोकमान्य तिलक पुरस्कार से भी सम्मानित किया जाएगा। बता दें, यह पुरस्कार उन लोगों को दिया जाता है जिन्होंने राष्ट्र की प्रगति और विकास के लिए काम किया है। इसकी शुरुआत 1983 में तिलक स्मारक ट्रस्ट द्वारा की गई थी। यह पुरस्कार हर साल एक अगस्त को लोकमान्य तिलक की पुण्यतिथि पर दिया जाता है। पीएम मोदी से पहले यह पुरस्कार राष्ट्रपति डॉ. शंकर दयाल शर्मा पूर्व पीएम इंदिरा गांधी, मनमोहन सिंह और अटल बिहारी वाजपेयी और व्यवसायी एन आर नारायण मूर्ति को दिया जा चुका हैं।

दिल्ली: ट्रक चालक ने खड़ी कार में मारी टक्कर, पुलिस इंस्पेक्टर की मौत

Spices Prices: सब्जियों के बाद अब मसालों की बारी, कीमतों में हुई बढ़ोतरी

Tags