1 जुलाई को फिर से मध्य प्रदेश का दौरे करेंगे पीएम मोदी, शडडोल जाएंगे

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 जुलाई को फिर से मध्य प्रदेश के दौरे पर जाएंगे. पीएम शडडोल जाएंगे, जहां वह लालपुर में सिकल सेल एनेमिया मुक्ति मिशन की शुरुआत करेंगे. लालपुर का कार्यक्रम दोपहर साढ़े तीन बजे होगा. इसके बाद शाम 5 बजे पीएम मोदी पखरिया गांव जाएंगे.

खराब मौसम की वजह से रद्द हुआ था दौरा

बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शडडोल दौरा रद्द हो गया था. 27 जून को पीएम का लालपुर और शडडोल में कार्यक्रम प्रस्तावित था, जिसे अब रद्द कर दिया गया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस बात की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि खराब मौसम को देखते हुए यह फैसला लिया. बता दें कि मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश में अगले दो दिन भारी बारिश की संभावना जताई.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ये कहा था

पीएम मोदी के मध्य प्रदेश दौरे के बारे में जानकारी देते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि 27 जून को भारी बारिश की संभावनाओं के चलते उनका शडडोल का दौरा रद्द हो गया. शडडोल के लालपुर में हजारों की संख्या में जनसमूह प्रधानमंत्री मोदी को सुनने के लिए उमड़ने वाला थे, लेकिन भारी बारिश के पूर्वानुमान के वजह से पीएम नहीं चाहते कि जनता को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना करना पड़े.

Tags

bjpJuly 1madhya pradeshPM modiPM Modi will visit Madhya PradeshShaddolshivraj singh chauhan
विज्ञापन