Inkhabar logo
Google News
पीएम मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र ‘वाराणसी’ का दौरा करेंगे, कई परियोजनाओं की देंगे सौगात

पीएम मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र ‘वाराणसी’ का दौरा करेंगे, कई परियोजनाओं की देंगे सौगात

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र ‘वाराणसी’ का दौरा करेंगे. पीएम मोदी इस दौरान 1800 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं (Development Projects) का शिलान्यास और उद्धाटन करेंगे. ये परियोजनाएं (Projects) बुनियादी ढांचों (Infrastructure) को दुरुस्त करने और जीवन को सुगम बनाने से जुड़ी हुई हैं.

दोपहर 2 बजे

प्रधानमंत्री दोपहर दो बजे एलटी कॉलेज, वाराणसी में मिड डे मील बनाने वाली अक्षय पात्र रसोई का उद्घाटन करेंगे. इसकी क्षमता एक लाख विद्यार्थियों के लिए मिड डे मील खाना तैयार करने की है.

दोपहर दो बजकर 45 मिनट

पीएम मोदी करीब दो बजकर 45 मिनट पर ‘इंटरनेशनल कोऑपरेशन एंड कन्वेंशन सेंटर’- रुद्राक्ष- का दौरा करेंगे, जहां वह राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन पर ‘अखिल भारतीय शिक्षा समागम’ का उद्घाटन करेंगे.

शाम चार बजे

पीएम मोदी शाम 4 बजे सिगरा स्थित संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री शाम चार बजे सिगरा स्थित डॉ. सम्पूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम जाएंगे, जहां वह 1800 करोड़ रुपये से अधिक की बहुपरियोजनाओं का उद्घाटन और लोकार्पण करेंगे।

पीएम मोदी आज वाराणसी को देंगे कई सौगात

पीएम मोदी गुरुवार को नई शिक्षा नीति की आधारशिला रखने के साथ ही बदलते बनारस को सौगात देने के लिए वाराणसी जाएंगे। लगभग चार घंटे के दौरे में पीएम मोदी सरकारी स्कूलों के बच्चो के लिए मिड डे मील बनाने वाली अक्षय पात्र रसोई का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद सिगरा स्टेडियम में 1774.34 करोड़ की 43 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास कर जनसभा को संबोधित करेंगे.

सामाजिक और शिक्षा क्षेत्र से जुड़ी परियोजनाएं

पीएमओ के मुताबिक, पीएम मोदी द्वारा उद्घाटन की जाने वाली परियोजनाओं में संबंधित विभिन्न सामाजिक और शिक्षा क्षेत्र से जैसे बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में ‘वैदिक विज्ञान केंद्र’ का द्वितीय चरण, रामनगर में सरकारी बालिका गृह,  महगांव में आईटीआई, दुर्गाकुंड में सरकारी महिला वृद्धाश्रम में थीम पार्क आदि शामिल हैं.

महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया

 

Tags

modimodi livemodi live newsModi speechmodi speech todaynarendra modinarendra modi youtubePM modipm modi in upPM Modi in Varanasipm modi latest newspm modi latest speechpm modi livePM Modi Speechpm modi speech latestpm modi speech todaypm modi us visitpm modi varanasi visitpm modi visit varanasipm narendra modipm narendra modi speechpm narendra modi speech latestpm of indiaprime minister narendra modi
विज्ञापन