PM Modi Deoghar Visit: रांची। प्रधानमंत्री मोदी आज झारंखड के देवघर जाएंगे। जहां पर वो हवाई अड्डा सहित 16 हजार करोड़ की परियोजनाओं का लोकापर्ण करेंगे। प्रधानमंत्री इस दौरान कई अन्य परियोजनाओं की भी आधारशिला रखेंगे। इसके साथ ही पीएम 11.5 किलोमीटर के रोड शो में भी हिस्सा लेंगे। देवघर पुलिस ने पीएम के इस […]
रांची। प्रधानमंत्री मोदी आज झारंखड के देवघर जाएंगे। जहां पर वो हवाई अड्डा सहित 16 हजार करोड़ की परियोजनाओं का लोकापर्ण करेंगे। प्रधानमंत्री इस दौरान कई अन्य परियोजनाओं की भी आधारशिला रखेंगे। इसके साथ ही पीएम 11.5 किलोमीटर के रोड शो में भी हिस्सा लेंगे। देवघर पुलिस ने पीएम के इस दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए है।
प्रधानमंत्री मोदी अपनी झारंखड यात्रा के दौरान बाबा वैद्यनाथ धाम में पूजा अर्चना करेंगे। साथ ही वो राज्य को 16 हजार करोड़ की परियोजनाओं की सौगात भी देंगे। पीएम मोदी देवघर में 401 करोड़ की लागत से बने 657 एकड़ में फैले एयरपोर्ट का उद्धघाटन भी करेंगे। इंडिगों एयरलाइन ने पिछले हफ्ते बताया था कि वो 12 जुलाई को कोलकाता-देवघर उड़ान की शुरूआत करेगी।
बता दें कि झांरखड में अभी तक सिर्फ रांची के रूप में एक ही अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा था। लेकिन अब देवघर में राज्य को दूसरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा मिल गया है। गौरतलब है कि साल 2014 से पहले देश में 74 हवाई अड्डे थे। बीते 8 वर्षों में 66 नए हवाई अड्डों का निर्माण किया गया है। अब देश में कुल 140 हवाई अड्डे स्थापित हैं।
झारखंड और बिहार दौरे को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने आज ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है कि मैं विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए आज झारखंड और बिहार जा रहा हूं। दोपहर में, मैं देवघर पहुंचूंगा जहां पर मैं 16,800 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास करूंगा। इसके बाद मैं बिहार जाऊंगा।
महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया