PM Modi Assam Visit: आज असम दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी, एम्स गुवाहाटी का करेंगे उद्घाटन

गुवाहाटी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज असम के एकदिवसीय दौरे पर जाएंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने बुधवार को ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी थी। पीएमओ ने बताया कि अपने दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी करीब 14,300 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही वह असम में एम्स गुवाहाटी और तीन अन्य मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन करेंगे। बता दें कि, मई 2017 में प्रधानमंत्री मोदी ने एम्स गुवाहाटी की आधारशिला रखी थी। इस अस्पताल को बनाने में 1120 करोड़ रुपये से अधिक का खर्च आया है।

आपके द्वार आयुष्मान योजना लॉन्च करेंगे

इसके साथ ही प्रधानमंत्री असम एडवांस्ड हेल्थ केयर इनोवेशन इंस्टीट्यूट (AAHII) की भी आधारशिला रखेंगे। साथ ही ‘आपके द्वार आयुष्मान’ योजना को लॉन्च करेंगे। गौरतलब है कि असम एडवांस्ड हेल्थ केयर इनोवेशन इंस्टीट्यूट की आधारशिला स्वास्थ्य के क्षेत्र में पीएम मोदी के ‘आत्मनिर्भर भारत’ और ‘मेक इन इंडिया’ के विजन को साकार करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

गुवाहाटी हाईकोर्ट के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे

इसके अलावा प्रधानमंत्री पलाशबाड़ी और सुआलकुची को जोड़ने वाले पुल और शिवसागर के रंग घर के सौंदर्यीकरण की आधारशिला रखेंगे। साथ ही पीएम मोदी गुवाहाटी के श्रीमंत शंकरदेव कलाक्षेत्र में गुवाहाटी हाई कोर्ट के प्लेटिनम जुबली समारोह में हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी असम पुलिस द्वारा डिजाइन किए गए एक मोबाइल एप्लिकेशन ‘असम कॉप’ का शुभारंभ करेंगे। बता दें कि यह ऐप अपराध, आपराधिक नेटवर्क ट्रैकिंग सिस्टम (CCTNS) और वाहन राष्ट्रीय रजिस्टर के डेटाबेस से अपराधियों और वाहनों की खोज करेगा।

ये भी पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “

Tags

Aapke Dwar Ayushman national news hindi newsaiims guwahatibihu 2023bihu festival 2023Himanta Biswa SarmaIndia News In Hindilatest india news updatesnarendra modiPM modiPM Modi Assam tour
विज्ञापन